Shubman Gill को सोशल मीडिया पर क्यों पड़ रही हैं गालियां? हैरान करने वाली है वजह
जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मैच में भारत ने 10 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 93 रन बनाए और कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली।लेकिन इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर गिल की जमकर आलोचना हो रही है। गिल को मतलबी बताया जा रहा है और उनकी कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
इसलिए हो रही है आलोचना
दरअसल, गिल की आलोचना इसलिए हो रही है क्योंकि कई लोगों का मानना है कि इस मैच में यशस्वी आसानी से अपना शतक पूरा कर लेते अगर गिल अपन फिफ्टी बनाने के लिए बड़े शॉट्स नहीं खेलते और यशस्वी को शतक बनाने का मौका देते तो। 14वें ओवर के बाद गिल 48 रनों पर थे और यशस्वी 83 रनों पर थे। यहां से भारत को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे और यशस्वी को शतक के लिए 17 रन चाहिए। वहीं गिल को अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 48 रन चाहिए थे।गिल हैं मतलबी
इसी बात को लेकर गिल की आलोचना हो रही है। लोगों का मानना है कि टीम के पास जीत के लिए पर्याप्त ओवर थे और इसलिए बेहतर होता कि गिल, जायसवाल को अपना शतक पूरा करने का मौका देते। लोगों का मानना है कि गिल ने जानबूझकर जायसवाल का शतक नहीं होने दिया। इसी कारण उन्हें खराब कप्तान कहा जा रहा है।You are a worst leader. This is not surprised me, you played your IPL match under Hardik Pandiya. You intentionally stopped the century of Yashasvi jaiswal. Shame on you, you betrayed the game and I wish you should get punishment for this act.
— ps manoranjan jena (@manoranjanjena1) July 14, 2024
Yashasvi Jaiswal and Shubman Gill today 💀 pic.twitter.com/8AZ3Inkxsf
— Dinda Academy (@academy_dinda) July 13, 2024
Shubman Gill once run out Rohit, didn't let Jaiswal complete his century.
Jaiswal run out Ruturaj twice, plays according to personal milestone.
Then there is Ruturaj, always sacrificed for the team, for other players, no jealousy, no insecurities.
I stan right human ❤️🙏🏻 pic.twitter.com/88ycEB8oHM
— Max Unwell (@thalaterritory) July 13, 2024