Move to Jagran APP

शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच से बाहर! कैच पकड़ते हुए उंगली में लगी चोट, भारत की टेंशन बढ़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। टीम के खिलाड़ियों को चोटें परेशान कर रही हैं। टीम इंडिया इस समय वाका में अभ्यास मैच खेल रही है और इस मैच में शुभमन गिल को चोट लग गई है। भारत के लिए गिल का चोटिल होना चिंता का विषय है।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 16 Nov 2024 03:53 PM (IST)
Hero Image
शुभमम गिल को अभ्यास मैच में लगी चोट
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले बुरी खबर मिलने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। सरफराज खान, केएल राहुल को चोट लगने के बाद अब इस फेहरिस्त में नया नाम शुभमन गिल का जुड़ गया है। गिल भी इंट्रा-स्क्वाड मैच में चोटिल हो गए हैं जिससे टीम इंडिया की परेशानी बढ़ गई है।

टीम इंडिया इस समय में पर्थ के वाका स्टेडियम में आपस में एक अभ्यास मैच खेल रही है। इस मैच का आज दूसरा दिन है। गिल स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे और तभी कैच लेते हुए उन्हें उंगली में चोट लग गई। गिल भारत के मुख्य बल्लेबाजों में शुमार हैं और पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम का हिस्सा थे।

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने दूसरी बार पिता बनने के बाद दिया पहला रिएक्शन, 4 नंबर से जोड़ा अपना खास नाता

खेलने पर संशय

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया कि रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने गिल की चोट की पुष्टि की है, लेकिन ये भी कहा है कि उनके पहले टेस्ट मैच से बाहर होने की बात कहना जल्दबाजी होगा। हालांकि 22 तारीख से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच तक गिल के फिट होने की संभावना कम नजर आ रही है। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "हां, शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं, लेकिन ये कहना कि वह पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं ये जल्दबाजी होगी। मेडिकल टीम उन पर सख्ती से नजर रखे हुए है।"

ये खिलाड़ी भी चोटिल

इस अभ्यास मैच में ही केएल राहुल को कल चोट लगी थी। प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद राहुल की कोहनी पर लगी थी जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। हालांकि, उनके फिट होने की पूरी उम्मीद है। वहीं विराट कोहली को भी चोट थी और रिपोर्ट्स की मानें तो उनके स्कैन भी कराए गए थे। लेकिन अब वह पूरी तरह से ठीक हैं। मैच में उन्होंने बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी की।

यह भी पढ़ें- 'रोहित भाई एक-दो दिन लेट हो जाते तो...', हिटमैन के दूसरी बार पिता बनने के बाद तिलक वर्मा ने बधाई देते हुए क्यों कही ये बात