Move to Jagran APP

WI के हाथों मिली करारी हार के बावजूद चमके भारतीय स्टार्स, Shubman Gill ने हासिल की टी20 करियर की बेस्ट रैंकिंग

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। पांचवें टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से रौंदकर सीरीज अपने नाम की। साल 2017 के बाद ये पहली बार रहा जब वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में जीत हासिल की। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में शुभमन गिल और कुलदीप यादव को फायदा हुआ है।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 16 Aug 2023 04:05 PM (IST)
Hero Image
T20 Ranking: Shubman Gill ने हासिल की T20 करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। पांचवें टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से रौंदकर सीरीज अपने नाम की। साल 2017 के बाद ये पहली बार रहा जब वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में जीत हासिल की।

भले ही टीम इंडिया को इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन हाल ही में टी-20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों एक बार फिर चमकते हुए नजर आए। आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और कुलदीप यादव को बंपर फायदा हुआ है।

Shubman Gill ने हासिल की T20 करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

दरअसल, आईसीसी पुरुष टी-20 प्लेयर रैंकिंग में शुभमन गिल (Shubman Gill) सर्वश्रेष्ठ 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही कुलदीप यादव भी 28वें स्थान पर आ गए है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी दो मैचों में शुभमन गिल का बल्ला जमकर गरजा था। उन्होंने 77 रन और 9 रन बनाने के बाद टी-20 रैंकिंग में 43 पॉजिशन छलांग लगाकर 25वां स्थान हासिल किया। इससे पहले वह इस फॉर्मेट पर 30वें स्थान पर थे।

अगर बात करें टी-20 बैटिंग रैंकिंग की तो सूर्यकुमार यादव 907 रेटिंग के साथ नंबर 1 पर काबिज है। दूसरे नंबर पर मोहम्मद रिजवान 811 रेटिंग के साथ मौजूद है।

बता दें कि वेस्टइंडीज टीम के सलामी बल्लेबाज बैंडन किंग ने 55 गेंदों में नाबाद 85 रन की पारी खेलकर बैटर्स टी-20 रैंकिंग में 5 पायदान ऊपर उठकर करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 13वां स्थान हासिल किया, जबकि काइल मेयर्स को दो स्थान का फायदा मिला। वह 45वें स्थान पर पहुंच गए है।

T20 Bowler's Rankings: कुलदीप यादव ने लगाई लंबी छलांग

गेंदबाजी की रैंकिंग में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे मैच में 2 विकेट लेने के बाद आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 23 स्थान आगे बढ़े है। वहीं, वेस्टइंडीज की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन 11वें स्थान और जेसन होल्डर 25वें स्थान पर पहुंचे है, जिन्होंने आखिरी दो मैचों में 2-2 सफलता हासिल की थी, जबकि रोमारियो शेफर्ड ने मैच में 4 विकेट लेकर 20 पायदान ऊपर उठकर 63वें स्थान पर कब्जा कर लिया है।

ऑलराउंडर्स टी-20 रैंकिंग के पहले स्थान पर शाकिब अल हसन का नाम है, जो 288 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर मौजूद है। दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 250 रेटिंग के साथ मौजूद है।