Move to Jagran APP

Asia Cup: Shubman Gill के आगे Virat Kohli की फिटनेस दिखी फीकी! यो-यो टेस्ट में गिल का रहा सर्वश्रेष्ठ स्कोर

एशिया कप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया बेंगलुरु के समीप अलूर में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के ग्राउंड पर अभ्यास कर रही है। स्टेडियम के बाहर पुलिस को तैनात किया गया। गुरुवार को खिलाड़ियों का जरूरी फिटनेस और मेडिकल टेस्ट होने के बाद शुक्रवार को टीम ने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। पहले दिन करीब छह घंटे तक खिलाडि़यों ने पसीना बहाया।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sat, 26 Aug 2023 05:00 AM (IST)
Hero Image
Asia Cup: Shubman Gill के आगे Virat Kohli की फिटनेस दिखी फीकी
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। एशिया कप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया बेंगलुरु के समीप अलूर में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के ग्राउंड पर अभ्यास कर रही है। स्टेडियम के बाहर पुलिस को तैनात किया गया। गुरुवार को खिलाड़ियों का जरूरी फिटनेस और मेडिकल टेस्ट होने के बाद शुक्रवार को टीम ने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।

पहले दिन करीब छह घंटे तक खिलाड़ियों ने पसीना बहाया। कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने करीब एक घंटे तक नेट पर बल्लेबाजी की।

Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया तैयार! 6 घंटे तक नेट्स में खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

वहीं, अनफिट केएल राहुल को भी लंबे समय तक बल्लेबाजी का अभ्यास करते देखा गया। साई किशोर और कुलदीप यादव ने विराट को काफी देर तक गेंदबाजी की। जानकारी के अनुसार, टीम इंडिया करीब 10 से 12 नेट गेंदबाजों के साथ अभ्यास में जुटी है।

इससे पहले अनिवार्य यो यो टेस्ट में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 18.7 स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे हैं। टेस्ट का मानदंड 16.5 रखा था, जिसे सभी क्रिकेटरों ने पास कर लिया है। जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन और केएल राहुल के भी कुछ टेस्ट किए गए हैं।

इससे पहले गुरुवार को विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा करते हुए अपना यो यो टेस्ट का स्कोर बताया था। सूत्रों के अनुसार, विराट की इस पोस्ट से बीसीसीआई नाराज है। बीसीसीआई ने खिलाडि़यों को चेतावनी दी है कि वह ऐसी गोपनीय जानकारी इंटरनेट मीडिया पर साझा न करें और इसे अनुबंध के उल्लंघन के रूप में माना जाएगा