Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND vs ZIM: रोहित-विराट की विरासत संभालने पर बहुत बड़ी बात बोल गए गिल, बता दिया अपना प्लान

जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल को देश का भविष्य माना जा रहा है। उनसे उम्मीद की जा रही है जो काम रोहित शर्मा और विराट कोहली ने किया गिल भी वही करेंगे। गिल भी जानते हैं कि उनसे पूरे देश को काफी उम्मीदें हैं और इसी को लेकर गिल ने अपना प्लान बताया है।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 06 Jul 2024 05:33 PM (IST)
Hero Image
रोहित शर्मा को देश का भविष्य माना जा रहा है।

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को छोड़ने का फैसला किया। ये दोनों अब भारत के लिए टी20 नहीं खेलेंगे। टीम इंडिया को अब इन दोनों का विकल्प तलाशना होगा। गिल को इन दोनों के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। वह टी20 में टीम इंडिया के अगले कप्तान की रेस में हैं तो वहीं उनसे उम्मीद का जा रही है कि विराट कोहली ने जो टीम इंडिया के लिए किया वो अब गिल करेंगे।

गिल जिम्बाब्वे दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। इस दौरे पर उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों पर नजरें टिकी हैं। गिल ने पहले मैच के टॉस के दौरान बताया कि वह रोहित और विराट की विरासत को संभालने के बारे में क्या सोचते हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs ZIM: दो तूफानी बल्लेबाज कर रहे हैं टीम इंडिया के लिए डेब्यू, ऋषभ पंत के दोस्त को भी चार साल बाद मिला मौका

दबाव हमेशा रहता है

गिल से जब पूछा गया कि वह रोहित और विराट द्वारा बनाई गई विरासत को संभालने को लेकर आने वाले दबाव के बारे में क्या सोचते हैं। उन्होंने कहा, "दबाव और उम्मीदें हमेशा रहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जो हासिल किया है, उसे हासिल करने के लिए अगर मैं उसके पीछे भागूंगा तो ये काफी मुश्किल होगा। हर खिलाड़ी के अपने गोल होते हैं जहां वो पहुंचना चाहता है। अगर आप वहां पहुंचने की कोशिश करेंगे जहां पहले ही कोई और पहुंच चुका है तो आप दबाव में रहेंगे।"

दोनों हैं आदर्श

गिल ने कहा कि रोहित और गिल हमेशा से उनके आदर्श रहे हैं। उन्होंने कहा, "जाहिर सी बात है कि दबाव है, लेकिन उन्होंने जो हासिल किया है, भारत के लिए जो उन्होंने किया है, उस मामले में कोई दबाव नहीं है क्योंकि दोनों मेरे आदर्श हैं। लेकिन हम एक टीम के तौर पर जो हासिल करना चाहते हैं, उसे लेकर हमेशा दबाव रहेगा।"

यह भी पढ़ें- VIDEO: 'जैसा बताया था वैसा किया नहीं', कुलदीप ने PM के सामने रोहित शर्मा को मजाकिया अंदाज में किया ट्रोल, मोदी हंस पड़े