Ind vs WI T20I: Shubman Gill का फ्लॉप शो जारी, फिर नहीं चला बल्ला, सोशल मीडिया पर फैन्स ने लगाई जमकर क्लास
भारत ने वेस्टइंडीज के बीत तीसरा टी20 खेला जा रहा है। भारत की पारी का आगाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने किया। दोनों ओपनर पूरी तरह से फ्लॉप रहे। गिल ने भी 11 गेंदों में 6 रन बनाए। इसके चलते गिल एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे। यूजर्स ने गिल को बाहरी मैचों में 0 परफॉर्म करने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया।
By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Wed, 09 Aug 2023 05:00 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Shubman Gill trolled on Social media: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत के लिए इस मैच में करो या मरो की स्थिति थी। मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा विकेट 3 विकेट चटकाए।
जमकर ट्रोल हुए शुभमन गिल-
भारत की पारी का आगाज शुभमन गिल Shubman gill और यशस्वी जायसवाल Yashasvi Jaiswal ने किया। दोनों ओपनर पूरी तरह से फ्लॉप रहे। यशस्वी अपने पहले टी20 मैच Ind vs WI में 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, पिछले कुछ मैचों में अपने खराब दौर से गुजर रहे गिल ने भी 11 गेंदों में 6 रन बनाए। इसके चलते गिल एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे।
Shubman Gill in #INDvWI series so far
•Test
6(11)😂
10(12)😂
29(37)😂
•Odi
7(16)😂
34(49)😂
85(92)😢
•T20is
3(9)😂
7(9)😂
6(11)😂 pic.twitter.com/5nTZduotHk
— ` (@kurkureter) August 8, 2023
Shubman gill 🤡 pic.twitter.com/7tlUqCvEM7
— NARSA RATHORE🥳 (@Villain_773) August 6, 2023
आईपीएल में जड़े सबसे ज्यादा रन-
बता दें कि शुभमन गिल 2023 की शुरुआत से शानदार फॉर्म में थे। ऐसे में यूजर्स ने गिल को बाहरी मैचों में 0 परफॉर्म करने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया। गिल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले खिलाड़ी थी, लेकिन पिछले कुछ समय से वे अच्छा स्कोर नहीं कर सके हैं।Virat kohli at 23 Shubman Gill at 23
Never compare real generational talent with frauds pic.twitter.com/oh7lo5KMVK
— M. (@IconicKohIi) August 8, 2023
सूर्यकुमार ने जड़ा तूफानी अर्धशतक-
अगर मैच की बात करें तो सूर्यकुमार यादव SuryaKumar Yadav ने भारत के लिए तीसरे टी20 मैच में अहम पारी खेली। सूर्य ने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 188.63 के स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों में 10 चौके और 6 छक्के के साथ 83 रन की तूफानी पारी खेली, जिसका वेस्टइंडीज गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। इसके चलते अल्ज़ारी जोसेफ ने उनको ब्रैंडन किंग के हाथों कैच आउट से पवेलियन भेजा।