Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND vs ZIM: शुभमन गिल ने शिखर धवन को पछाड़ा, बुमराह-पंत के खास क्‍लब में मारी एंट्री

भारत और जिम्‍बाब्‍वे के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला हरारे में खेला गया। भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल ने टॉस पहले बल्‍लेबजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर मे 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में जिम्‍बाब्‍वे टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 10 Jul 2024 08:56 PM (IST)
Hero Image
शुभमन गिल की कप्‍तानी में भारतीय टीम ने जीते 2 टी20I। इमेज- बीसीसीआई

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों जिम्‍बाब्‍वे के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने जिम्‍बाब्‍वे को 23 रन से हराया। शुभमन गिल की बतौर कप्‍तान यह दूसरी जीत है। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 13 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे मैच में भारत ने जिम्‍बाब्‍वे को 100 रन से रौंदा था। लगातार 2 जीत के साथ ही शुभमन गिल ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

रोहित की कप्‍तानी में भारत ने जीते सबसे ज्‍यादा टी20

शुभमन गिल बतौर कप्‍तान 2 टी20 इंटरनेशनल जीतने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। इस मामले में उन्‍होंने शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया है। धवन की कप्‍तानी में भारतीय टीम ने 3 में से 1 टी20 मैच जीता था। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ की कप्‍तानी में भारतीय टीम ने 3 में से 2 और जसप्रीत बुमराह की कैप्‍टेंसी में 2 में से 2 टी20 मैच जीते थे। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्‍तानी में सबसे ज्‍यादा 49 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: Ravi Bishnoi ने हवा में छलांग लगाकर लपका अविश्‍वसनीय कैच, Video देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

टी20 इंटरनेशनल में भारत के कप्‍तान

वीरेंद्र सहवाग: 1 मैच, 1 जीता

महेंद्र सिंह धोनी: 72 मैच, 41 जीते

सुरेश रैना: 3 मैच, 3 जीते

अजिंक्‍य रहाणे: 2 मैच, 1 जीता

विराट कोहली: 50 मैच, 30 जीते

रोहित शर्मा: 62 मैच, 49 जीते

शिखर धवन: 3 मैच, 1 जीता

ऋषभ पंत: 5 मैच, 2 जीते

हार्दिक पांड्या: 16 मैच, 10 जीते

केएल राहुल: 1 मैच, 1 जीता

जसप्रीत बुमराह: 2 मैच, 2 जीते

ऋतुराज गायकवाड़: 3 मैच, 2 जीते

सूर्यकुमार यादव: 7 मैच, 5 जीते

शुभमन गिल: 3 मैच, 2 जीते

ये भी पढ़ें: ZIM vs IND: भारतीय टीम ने जिम्‍बाब्‍वे को 23 रन से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त