VIDEO- 11 गेंदों में कूट डाले 56 रन, ठोका सबसे तेज अर्धशतक, जिम्बाब्वे के 'सिकंदर' ने बल्ले से मचाया गदर
Sikandar Raza Fastest Fifty T10 League सिकंदर रजा ने टी-10 लीग में अपने बल्ले से जमकर धमाल मचाया है। जिम्बाब्वे के स्टार खिलाड़ी ने महज 15 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी और अपनी तूफानी पारी के दौरान 6 छक्के और 5 चौके जमाए। सिकंदर ने हरारे हरिकेंस के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और मैदान के चारों कोने में खुलकर शॉट्स लगाए।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Tue, 25 Jul 2023 08:35 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। जिम्बाब्वे की टीम को वर्ल्ड कप 2023 का टिकट दिलाने में नाकाम रहे सिकंदर रजा ने अपना गुस्सा जिम एफ्रो टी-10 लीग में उतारा है। सिकंदर ने विपक्षी गेंदबाजी अटैक से ऐसा खिलवाड़ किया कि हर कोई उनकी तूफानी बैटिंग पर दिल दे बैठा। रजा ने महज 15 गेंदों पर अपना अर्धशतक ठोका और 56 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे।
सिकंदर रजा ने मचाया धमाल
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मुकाबले में सिकंदर रजा ने हरारे हरिकेंस के गेंदबाजी अटैक की जमकर धज्जियां उड़ाई। जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए महज 21 गेंदों पर 70 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से छह गगनचुंबी छक्के और पांच चौके निकले। रजा ने महज 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो इस टूर्नामेंट की सबसे तेज फिफ्टी भी है। सिकंदर ने मैदान के चारों कोने में खुलकर शॉटस लगाए और हरिकेंस के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा।
Sikandar Raza smacks a half century off 15 balls. The fastest in the ZimAfro T10! pic.twitter.com/rxy9UjuO5F
— Adam Theo🇿🇼🏏 (@AdamTheofilatos) July 24, 2023
बुलावायो ब्रेव्स के हाथ लगी जीत
सिकंदर रजा के बल्ले से निकली तूफानी पारी के दम पर बुलावायो ब्रेव्स इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। रजा की विस्फोटक बल्लेबाजी के आगे विपक्षी गेंदबाज और कप्तान पूरी तरह से बेबस नजर आए और ब्रेव्स की टीम ने 135 रन के लक्ष्य को 5 गेंद शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया। बैटिंग के साथ-साथ रजा ने गेंद से भी कमाल दिखाया और एक विकेट अपने नाम किया।उथप्पा-लुईस ने भी मचाया धमाल
इससे पहले हरारे हरिकेंस की तरफ से कप्तान रॉबिन उथप्पा ने भी बल्ले से खूब धमाल मचाया। उथप्पा ने महज 15 गेंदों पर 32 रन की आतिशी पारी खेली। वहीं, लुईस ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 19 गेंदों पर 49 रन ठोके। लुईस ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 2 चौके और छह लंबे-लंबे सिक्स जमाए, जिसके बूते हरिकेंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 134 रन टांगने में सफल रही।