SL vs Afg Test: अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका टीम घोषित, तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका
जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार क्रिकेट प्रदर्शन के बाद धनंजय डी सिल्वा की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम एकमात्र टेस्ट के लिए हस्मुतल्ला शाहिदी की अगुवाई वाली अफगानिस्तान टीम से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। श्रीलंकाई टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेगी। वनडे कप्तान कुसल मेंडिस टीम के उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SL vs AFG Test: श्रीलंका क्रिकेट ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ शुक्रवार, 2 फरवरी, 2024 को होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की। श्रीलंका ने तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। इनमें विकेटकीपर-बल्लेबाज लाहिरू उदारा, तेज गेंदबाज चमिका गुणसेकरा और मिलन रथनायके का नाम शामिल है। उदारा और गुणसेकरा पहले राष्ट्रीय टीम के लिए टी20I और वनडे मैच खेल चुके हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार क्रिकेट प्रदर्शन के बाद, धनंजय डी सिल्वा की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम एकमात्र टेस्ट के लिए हस्मुतल्ला शाहिदी की अगुवाई वाली अफगानिस्तान टीम से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।श्रीलंकाई टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेगी। वनडे कप्तान कुसल मेंडिस टीम के उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे। दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज और पूर्व कप्तान दिनेश चंडीमल जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी भी श्रीलंकाई टीम का हिस्सा हैं।
Sri Lanka Test Squad revealed for the clash against Afghanistan. 📣
Mark your calendars for the 2nd of February at SSC grounds, Colombo. #SLvAFG pic.twitter.com/RRwlmPUhRZ
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) January 31, 2024
दोनों बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद
श्रीलंका, जिम्बाब्वे के खिलाफ मिले आत्मविश्वास के साथ टेस्ट क्रिकेट में मजबूती से वापसी करना चाहेगा और कम अनुभवी अफगानिस्तान टीम पर बढ़त हासिल करना चाहेगा। भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद, अफगानिस्तान फरवरी के अंत तक अपने एकमात्र टेस्ट मैच का अधिकतम लाभ उठाना चाहेगा।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: शुभमन गिल के समर्थन में उतरे जहीर खान, स्टार बल्लेबाज को लेकर कह दी बड़ी बात
श्रीलंका टीम
धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुष्का, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, सदीरा समरविक्रमा, रमेश मेंडिस, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, कासुन राजिथा, कामिन्दु मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, लाहिरू उदारा, चमिका गुणसेकरा, मिलन रथनायके