Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Shivam Dube: जिसे 1 मैच बाद टीम से निकाल फेंका, रोहित ने उस हीरे की कराई वापसी; 5 साल बाद स्टार को मिली कामयाबी

Shivam Dube भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में जब टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में कई बदलाव देखने को मिले। ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को विकेटकीपर की तौर पर चुना गया जबकि लगभग पांच साल के इंतजार के बाद शिवम दुबे को वनडे टीम की प्लेइंग-11 में जगह मिली।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Fri, 02 Aug 2024 04:29 PM (IST)
Hero Image
IND vs SL: Shivam Dube ने पांच साल के इंतजार के बाद लिया ODI में अपना पहला विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shivam Dube Maiden ODI Wicket। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो गई है। पहला मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही। पारी के तीसरे ओवर में ही मोहम्मद सिराज ने अविष्का फर्नांडो को चलता किया। वहीं, भारत की वनडे टीम में लगभग पांच साल वापसी करने वाले शिवम दुबे ने भी गेंद से चमक बिखेरी। दुबे ने पारी के 13वें ओवर की पहली गेंद पर कुसल मेंडिस को एलबीडब्ल्यू आउट किया। शिवम दुबे ने वनडे में मेडल विकेट लिया। उनके इस ओवर में श्रीलंकाई बल्लेबाज एक रन भी नहीं बना सके।

IND vs SL: Shivam Dube ने पांच साल के इंतजार के बाद लिया ODI में अपना पहला विकेट

दरअसल, भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच खेला जा रहा है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों की वापसी हुई। कप्तान रोहित ने भारत की प्लेइंग-11 का एलान करते हुए कई बदलाव किए।

विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को ड्रॉप किया। केएल राहुल को प्लेइंग-11 में जगह मिली। श्रेयस अय्यर को भी मौका मिला। वहीं, रियान पराग को नजरअंदाज कर स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे को मौका मिला।

यह भी पढ़ें: IND vs SL 1st ODI: Rishabh Pant समेत 4 प्लेयर OUT, गंभीर के साथ मिलकर Rohit Sharma ने प्लेइंग-11 में कर दिए बड़े बदलाव

लगभग 5 साल बाद शिवम टीम इंडिया के लिए वनडे मैच खेल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे दिसंबर 2019 में खेला था, जिसमें उन्होंने सिर्फ 9 रन बनाए थे। इस मैच के बाद उन्हें कोई मौका नहीं दिया गया और अब रोहित शर्मा ने उन्हें चांस दिया और उन्होंने कुसल मेंडिल को LBW आउट कर पहला मेडल ODI विकेट हासिल किया।

IND vs SL 1st ODI Playing 11: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका- पाथुम निसंका, अविष्का फर्नाण्डो, कुसल मेंडिस, सदीरा समाविक्रमा, चरित असालंका, जनिथ लियानागे, वानेंदु हसारंगा, दुनिथ वेलालागे, अकिला धनंजय, असिता फर्नाण्डो, मोहम्मद शिराज।