SL vs IND: रिंकू सिंह के साथ टल गया बड़ा हादसा, कैच लेने के बाद गिरे धड़ाम, विकेट की जगह हो गया सिक्स, देखें Video
भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करते श्रीलंकाई टीम अच्छी शुरुआत के बाद एक बाद फिर ढह गई। इस बीच रिंकू सिंह चोटिल होने से बच गए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करते श्रीलंकाई टीम अच्छी शुरुआत के बाद एक बाद फिर ढह गई। इस बीच रिंकू सिंह चोटिल होने से बच गए।
मैदान गीला होने के कारण फिसला पैर
भारत की ओर से 14वां ओवर हार्दिक पांड्या ने किया। ओवर की तीसरी गेंद पर कुसल परेरा ने लेग साइड पर स्क्वायर के पीछे अपना ट्रेडमार्क पिक अप शॉट लगाया। गेंद बल्ले के बीच में नहीं लगती है और बाउंड्री पर तैनात रिंकू सिंह कैच लपकने के लिए बाईं ओर भागते हैं और कैच लपक भी लेते हैं।
इसी बीच मैदान गीला होने के कारण रिंकू का पैर फिसल जाता है और वह अपना नियंत्रण खो देते हैं। उनका पैर बाउंड्री लाइन को टच कर जाता है। ऐसे में पवेलियन लौटने की जगह परेरा के खाते में 6 रन आते हैं।
WTH happened to my bro 😭😭😭#RinkuSingh pic.twitter.com/xaXB3DcaQn
— KKR 𝕏treme (@KKRXtreme) July 28, 2024
पल्लेकेले में हो रही बारिश
मुकाबला शुरू होने से पहले पल्लेकेले में काफी बारिश हुई। बारिश के चलते मैच भी देरी से शुरू हुआ। मैच 7 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश के चलते यह 7:45 बजे शुरू हुआ। बारिश के कारण पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम गीला था।
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant ने IND vs SL 1st T20I में लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार, कार्तिक-धोनी छूटे पीछे
ऐसे में रिंकू सिंह का पैर फिसल गया। गनीमत रही कि इस दौरान उन्हें कोई चोट नहीं लगी। मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन बनाए। भारत को सीरीज जीतने के लिए 162 रन बनाने हैं। ये भी पढ़ें: IND vs SL: आपदा में अवसर! Shubman Gill के चोटिल होने से संजू सैमसन को मिली प्लेइंग 11 में जगह, श्रीलंका के परखच्चे उड़ाने को होंगे बेताब