SL vs IND: मौका नहीं भुना पाए Sanju Samson, पहली ही गेंद पर हुए क्लीन बोल्ड
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20I में भारत की प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को मौका मिला। गले में दर्द के कारण सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को बाहर बैठना पड़ा। हालांकि संजू सैमसन इस मौका फायदा नहीं उठा सके और गोल्डन डक पर आउट हो गए। तीक्षणा अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर संजू सैमसन को क्लीन बोल्ड किया। भारत को डकवर्थ लुईस के तहत 78 रन का टारगेट मिला।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम में एक बदलाव करते हुए प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को मौका दिया गया। हांलाकि, वह इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए। वह गोल्डन डक पर आउट हुए।
तीन टी20I मैच की सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किया है। टीम इंडिया को हालांकि, दूसरे मैच से पहले अच्छी खबर नहीं मिली। उसके सलामी बल्लेबाज और उप-कप्तान शुभमन गिल को चोट लग गई है, जिसके कारण वह दूसरा मैच नहीं खेले। उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिला। कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस के समय बताया कि गिल को गले में दर्द है, इसी कारण वह दूसरे मैच में नहीं खेल रहे हैं।
भारत को मिला 78 रन का लक्ष्य
दूसरे टी20I मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 161 रन बनाए। भारत की पारी शुरू ही हुई थी तभी बारिश आ गई। भारत को डकवर्थ लुईस के तहत 8 ओवर में 78 रन का टारेगट मिला। पहले ओवर में भारत ने 12 रन बनाए। जायसवाल ने अपने ही स्टाइल में बल्लेबाजी की। हालांकि, संजू सैमसन ऐसा नहीं कर सके। दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए।यह भी पढ़ें- SL vs IND: सूर्यकुमार यादव ने Sanju Samson को नहीं दी प्लेइंग इलेवन में जगह, वर्ल्ड चैंपियन प्लेयर को भी नहीं मिला मौका
गोल्डन डक हुए संजू सैमसन
श्रीलंका के लिए दूसरा ओवर महेश तीक्षणा करने आए। तीक्षणा ने पहली ही गेंद कैरम बॉल की, जिसे संजू सैमसन पढ़ नहीं पाए और पूरी तरह से बीट हो गए। सैमसन ने अपने पैर नहीं हिलाए, वह गेद को रोकने की कोशिश करने गए और बल्ले और पैड के बीच जगह छोड़ दी। गेंद मिडिल स्टंप से जाकर टकराई और सैमसन गोल्डन डक पर आउट हुए।टी20 अंतरराष्ट्रीय में स्पिन के खिलाफ संजू सैमसन
- रन: 156
- गेंद: 132
- आउट: 10
- औसत: 15.6
- स्ट्राइक रेट: 118.2