SL vs IND: चहल-अभिषेक का क्यों नहीं हुआ सिलेक्शन? हार्दिक को लेकर भी होंगे सवाल; गौतम गंभीर और अगरकर इस दिन देंगे जवाब
भारतीय टीम 22 जुलाई को श्रीलंका के लिए रवाना होगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होगा। श्रीलंका रवाना होने से पहले भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर चीफ सिलेक्टर अगरकर एक साथ मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 22 जुलाई को सुबह 10 बजे शुरू होगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम 22 जुलाई को श्रीलंका के लिए रवाना होगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होगा।
श्रीलंका रवाना होने से पहले भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर चीफ सिलेक्टर अगरकर एक साथ मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान वह कई सवालों के जवाब देते नजर आएंगे।
फिर नजर आएंगे रोहित-विराट
श्रीलंका के के खिलाफ वनडे सीरीज से विराट कोहली और रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद कई सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया था। जिम्बाब्वे दौरे पर 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए युवा भारतीय टीम गई थी।भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होगी। बीसीसीआई ने शनिवार को कहा, "द्विपक्षीय सीरीज के लिए टीम के श्रीलंका रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है।"
22 जुलाई को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 22 जुलाई को सुबह 10 बजे शुरू होगी। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हुआ था। सूर्यकुमार यादव को टी20 की कप्तानी सौंपी गई है। वह रोहित शर्मा की जगह लेंगे।हार्दिक पांड्या को टी20 की कप्तानी नहीं सौंपी गई है। वहीं जिम्बाब्वे दौरे पर तूफानी शतक लगाने वाले अभिषेक को मौका नहीं मिला है। इसके अलावा युजवेंद्र चहल को भी नजर अंदाज किया गया है। ऋतुराज गायकवाड़ को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर और अगरकर से कई सवाल किए जाएंगे।ये भी पढ़ें: IND Vs SL India Squad Announcement LIVE Updates: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान, टी20 में सूर्यकुमार यादव को मिली कमान