Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

SL vs NZ 2nd Test: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में काली पट्टी पहनकर क्‍यों उतरे कीवी प्लेयर्स ? जानें असली वज‍ह

SL vs NZ 2nd Test श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच में 63 रन से जीत हासिल की। इस मैच में मिली जीत के बाद श्रीलंकाई टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। वहीं दूसरा टेस्ट की शुरुआत 26 सितंबर से हो गई है। इस टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड की टीम हाथ में काली पट्टी बांधकर उतरी है।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 26 Sep 2024 01:54 PM (IST)
Hero Image
SL vs NZ 2nd Test: क्यों काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे कीवी प्लेयर्स?

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SL vs NZ 2nd Test: श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच की शुरुआत 26 सितंबर से हो चुकी है। दूसरे टेस्ट के पहले दिन श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में श्रीलंकाई टीम ने 63 रन से जीत हासिल की थी और अब उनकी नजरें न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 साल बाद टेस्ट सीरीज जीत दर्ज करने पर है।

दूसरे टेस्ट के लिए श्रीलंकाई टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए। ऑलराउंडर मिलान रथनायके ने तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा को रिप्लेस किया, जबकि निशान पीरिसने रमेश मेंडिस की जगह ली। निशान पीरिस इस मैच के जरिए टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। दूसरे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड की टीम के प्लेयर्स हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान पर खेलने उतरे। आइए बताते हैं इसके पीछे की वजह।

SL vs NZ 2nd Test: क्यों काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे कीवी प्लेयर्स?

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए मैदान पर बाएं हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतरे। यह न्यूजीलैंड टीम के पूर्व मैनेजर इयान टेलर के लिए था, जिनका हाल ही में निधन हो गया था। न्यूजीलैंड बोर्ड की ओर से सोशल मीडिया पर लिखा गया कि टेस्ट टीम पूर्व ब्लैककैप्स मैनेजर, एनजेडसी निदेशक और क्रिकेट वेलिंगटन के अध्यक्ष इयान टेलर के निधन के शोक में गॉल में दूसरे टेस्ट के पहले दिन काली बांह की पट्टियां पहनेगी।

यह भी पढ़ें: SL vs NZ: श्रीलंका ने दूसरे टेस्‍ट के लिए किया अपनी प्‍लेइंग 11 का एलान, ऑफ स्पिनर को मिला डेब्‍यू का मौका

SL vs NZ 2nd Test: दोनों टीमें इस प्रकार-

श्रीलंकाई टीम: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), मिलन प्रियनाथ रथनायके, प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, असिथा फर्नांडो

न्यूजीलैंड टीम: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के

यह भी पढ़ें: SL vs NZ 1st Test: प्रभात का ‘पंजा’, रचिन की मेहनत गई बेकार; श्रीलंका ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड का निकाला दम