SL vs NZ: W, W, W... लॉकी फर्ग्यूसन ने दो ओवरों में ली हैट्रिक, 5 महीने बाद वापसी को बनाया यादगार, रचा इतिहास
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने पांच महीने बाद टी20 टीम में वापसी की और आते ही अपनी वापसी को यादगार बना दिया। फर्ग्यूसन ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में हैट्रिक ली है। उन्होंने दो ओवरों में ये हैट्रिक पूरी की। ये फर्ग्यूसन की टी20 में पहली हैट्रिक है। उन्होंने इससे पहले अपना आखिरी टी20 मैच वर्ल्ड कप में खेला था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के इस समय दिन शानदार चल रहे हैं। भारत को टेस्ट सीरीज में मात देने के बाद ये टीम इस समय श्रीलंका के दौर पर है और रविवार को इस टीम के तूफानी गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने कमाल ही कर दिया। फर्ग्यूसन ने पांच महीने बाद टी20 टीम में वापसी की और श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली।
फर्ग्यूसन ने दो ओवरों में अपनी हैट्रिक पूरी की। उन्होंने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट लिया। इसके बाद आठवें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर दो विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की। ये फर्ग्यूसन की इस फॉर्मेट में पहली हैट्रिक है। इसी के साथ वह एक लिस्ट में शामिल हो गए हैं। यह भी पढ़ें- IND vs SA: 'बदकिस्मत अक्षर पटेल', अजीब तरह से आउट हुए बापू, हार्दिक पांड्या को उतर गया मुंह
ऐसे ली हैट्रिक
फर्ग्यूसन ने पहले छठे ओवर की आखिरी गेंद पर कुसल परेरा को विकेटकीपर मिचेल हे के हाथों कैच कराया। इसके बाद वह आठवें ओवर में लौटे। ओवर की पहली गेंद पर कामिंडु मेंडिस को एलबीडब्ल्यू किया। परेरा तीन और मेंडिस सिर्फ एक रन ही बना सके। इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने श्रीलंका के कप्तान चरिथा असालंका को पवेलियन की राह दिखाई। असालंका भी विकेटकीपर हे के हाथों लपके गए।
Hat-trick! 🤯
— FanCode (@FanCode) November 10, 2024
Lockie Ferguson has just brought this game to life with a crazy couple of overs. 🔥#SLvNZonFanCode pic.twitter.com/8wcOpjpiLQ