SL vs ZIM: Masakadza ने टी20 में किया बड़ा धमाका, ऐसा करने वाले बने जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी
वेलिंग्टन मसाकाद्जा ने एक पारी में चार कैच पकड़ने का कमाल किया। इसके साथ ही मसाकाद्जा ने टी20 के एक मैच में जिम्बाब्वे के लिए चार कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपनी ही टीम के खिलाड़ी वुसी सिबांडा का रिकॉर्ड तोड़ा। सिबांडा ने साल 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में तीन कैच पकड़े थे। अब मसाकाद्जा ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 मैच आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंका ने तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले मैच में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 3 विकेट से हराया। इस मैच में वेलिंग्टन मसाकाद्जा ने चार कैच पकड़े, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया।
वेलिंग्टन मसाकाद्जा ने एक पारी में चार कैच पकड़ने का कमाल किया। इसके साथ ही मसाकाद्जा ने टी20 के एक मैच में जिम्बाब्वे के लिए चार कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपनी ही टीम के खिलाड़ी वुसी सिबांडा का रिकॉर्ड तोड़ा। सिबांडा ने साल 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में तीन कैच पकड़े थे। अब मसाकाद्जा ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
मसाकाद्जा ने लपके चार कैच
श्रीलंका की पारी के दौरान मसाकाद्जा ने चार श्रीलंकाई बल्लेबाजों का कैच लपका। इनमें पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका और एंजेलो मैथ्यूज का कैच शामिल है। इसके अलावा मसाकाद्जा ने गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी चटकाया। जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। मुजारबानी को दो विकेट मिले थे।यह भी पढ़ें- 'मारूं कि न मारूं...' Yashasvi Jaiswal ने भागकर रन आउट करने का किया खुलासा, कोहली-रोहित के लिए कही बड़ी बात
जिम्बाब्वे के लिए एक टी20 पारी में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी
- 4- वेलिंग्टन मसाकाद्जा- श्रीलंका के खिलाफ
- 3- वुसी सिबांडा- पाकिस्तान के खिलाफ
- 3- हेमिल्टन मसाकाद्जा- साउथ अफ्रीका के खिलाफ
- 3- सिकंदर रजा- बांग्लादेश के खिलाफ