स्मृति मंधाना ने तोड़ा मिताली राज का रिकॅार्ड, वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाली बनी भारतीय महिला क्रिकेटर
स्मृति मंधाना ने तीन हजार वनडे रन पूरे कर लिए। गौरतौलब है कि मंधाना वनडे क्रिकेट में 3 हजार रन के आंकड़े को छूने वाली तीसरी भारतीय महिला बल्लेबाज हैं। मंधाना से पहले मिताली राज और हरमनप्रीत कौर इस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं।
By Piyush KumarEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2022 09:01 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने इंग्लैड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में 51 गेंदों पर 40 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया। मंधाना ने इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली हैं। इस मैच में मंधाना ने तीन हजार वनडे रन पूरे कर लिए। गौरतलब है कि मंधाना वनडे क्रिकेट में 3 हजार रन के आंकड़े को छूने वाली तीसरी भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई हैं। बता दें कि मंधाना से पहले भारतीय क्रिकेटर मिताली राज और हरमनप्रीत कौर इस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं।
इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाली बनी तीसरी भारतीय बल्लेबाज
मिताली राज ने 232 वनडे में सबसे ज्यादा 7805 और हरमनप्रीत कौर 123 वनडे की 104 पारियों में 3179 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि वनडे में विराट कोहली ने 75 इनिंग के बाद 300 रन के आंकड़े को छूआ था। स्मृति मंधाना ने 76 मैच की 76 पारियों में 42.11 के औसत से 3023 रन बना चुकी हैं। मंधाना ने तकरीबन 86 के स्ट्राइक रेट के साथ 3023 रन बना लिए। बता दें कि वनडे में स्मृति मंधाना के नाम 24 अर्धशतक है। वहीं, उन्होंने अबतक 24 अर्धशतक भी जड़ चुकी हैं। बता दें कि वनडे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेलिंडा क्लार्क ने 62 इनिंग में और मेग लैनिंग ने 64 इनिंग में 300 रन का आंकड़ा छूआ।ट