VIDEO: स्मृति मंधाना ने 20 गज की दूरी से साधा सटीक निशाना, रन आउट कर बल्लेबाज के उड़ाए होश
साउथेम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में साउदर्न ब्रेव और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच मैच खेला गया। ब्रेव ने टॉस जीतकर रॉकेट्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। मैच की पहली ही गेंद पर स्मृति मंधाना की गजब की फील्डिंग देने को मिली। मंधाना ने 20 गज की दूरी से डायरेक्ट हिट लगाकर रॉकेट्स की बल्लेबाज ब्रायोनी स्मिथ को गोल्डन डक पर रन आउट किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। महिला टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस वक्त द हंड्रेड में खेलते हुए धमाल मचा रही हैं। बाएं हाथ की इस बैटर ने साउदर्न ब्रेव के लिए अपनी फील्डिंग का जलवा दिखाया। अपनी कमाल की फील्डिंग से टीम को मैच की पहली ही गेंद पर विकेट दिलाया। स्मृति के रन आउट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, 10 अगस्त को द हंड्रेड में साउदर्न ब्रेव और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच स्मृति मंधाना ने डायरेक्ट हिट लगाकर ब्रायोनी स्मिथ को गोल्डन डक पर रन आउट किया। ट्रेंट रॉकेट्स की पारी की पहली ही गेंद पर स्मृति मंधाना की जबरदस्त फील्डिंग देखने को मिली।
DIRECT HIT 🚨
Southern Brave pick up a first ball wicket with this runout from Smriti Mandhana 🙌#TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/qZf7p1ekOo
— The Hundred (@thehundred) August 10, 2024
मंधाना का एकदम सटीक निशाना
लॉरेन चीटल ने ऑफ स्टंप के पास लो फुल टॉस गेंद फेंकी और ब्रायोनी ने उसे मिड-ऑन की तरफ खेलकर सिंगल लेना चाहा। 20 गज की दूरी पर खड़ी मंधाना ने तेज से गेंद को पकड़ा और नॉन-स्ट्राइकर एंड की तरफ एक सटीक निशाना लगाया। गेंद सीधा स्टंप पर लगी और ब्रायोनी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। अब रन आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।यह भी पढ़ें- पहले लगाई रेस फिर लगाया हवा में गोता, फोबे फ्रैंकलिन ने पकड़ा उम्दा का कैच; देखें हैरान करने वाली फील्डिंग का वीडियो