ICC ODI Ranking में Smriti Mandhana को हुआ बंपर फायदा, इस प्लेयर को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंची भारतीय स्टार
भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में दो पायदान ऊपर चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। मुंबई की 27 वर्षीय खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका की लारा वोलवार्ट का स्थान लिया जो ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे सीरीज में लचर प्रदर्शन के कारण पांचवें स्थान पर खिसक गई हैं।
प्रेट्र, दुबई। भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में दो पायदान ऊपर चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। मुंबई की 27 वर्षीय खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका की लारा वोलवार्ट का स्थान लिया जो ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे सीरीज में लचर प्रदर्शन के कारण पांचवें स्थान पर खिसक गई हैं।
इंग्लैंड की नताली साइवर ब्रंट, श्रीलंका की चमारी अटापट्टू और ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले तीन स्थान पर काबिज हैं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 10वें स्थान पर बनी हुई हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गई हैं, लेकिन आलराउंडर की सूची में वह एक पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन शीर्ष पर बनी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 खेलने के लिए Ishan Kishan को रणजी ट्रॉफी में खेलना होगा, बीसीसीआई जल्द ले सकता है फैसला