IPL 2024: दादा के हाथ में गेंद और पोंटिंग ने थामा बल्ला, दिल्ली कैपिटल्स की बदलने वाली है किस्मत; सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग एकबार फिर एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स से 23 मार्च को भिड़ना है। ऋषभ पंत की वापसी से दिल्ली इस बार संतुलित दिख रही है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का महासंग्राम आज से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होनी है। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स के नेट्स सेशन में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने तमाम क्रिकेट फैन्स की पुरानी यादें ताजा कर दीं।
दादा-पोंटिंग की जुगलबंदी
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सौरव गांगुली रिकी पोंटिंग को गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। दादा वीडियो में एक के बाद एक गेंद को पोंटिंग की तरफ फेंकते हुए दिख रहे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान दमदार शॉट्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर दादा-पोंटिंग का यह धांसू वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।
90s kids unite 🥹#YehHaiNayiDilli #IPL2024 #SouravGanguly #RickyPonting | @RickyPonting | @SGanguly99 pic.twitter.com/CuQHqGdfPB
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 22, 2024
एक-दूसरे के खिलाफ खूब खेली है क्रिकेट
सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग भले ही आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में एकसाथ नजर आ रहे हों, लेकिन एक समय पर यह दोनों एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर खेलते हुए दिखाई देते थे। गांगुली और पोंटिंग का भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैचों में कई बार आमना-सामना हुआ है। गांगुली के हाथों में टीम इंडिया की बागडोर थी, तो पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालते थे।यह भी पढ़ें- IPL 2024: जडेजा बतौर कप्तान क्यों हुए फ्लॉप? Ruturaj Gaikwad के CSK कैप्टन बनने के बाद कोच Stephen Fleming ने बताई वजह