Rohit Sharma को कप्तान बनाने के फैसले पर अपनी पीठ थपथपा रहे Sourav Ganguly, बताया क्यों Virat Kohli की जगह बनाया था कैप्टन
सौरव गांगुली ने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। दादा का कहना है कि रोहित के अंदर उन्हें टैलेंट नजर आया था और इसी वजह से उन्होंने हिटमैन को टीम की कप्तानी सौंपी थी। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लिया है। रांची टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था।
रोहित को कप्तान बनाने पर दादा कर रहे गर्व
सौरव गांगुली ने एक खेल प्लेटफॉर्म के साथ बातचीत करते हुए रोहित शर्मा को कप्तान बनाने के अपने फैसले पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "आप देखिए रोहित ने किस तरह से वर्ल्ड कप में कप्तानी की। वह टीम को फाइनल तक लेकर गए। मुझे लगता है कि फाइनल हारने से पहले भारतीय टीम टूर्नामेंट की बेस्ट टीम रही। रोहित एक अच्छे कप्तान हैं और उन्होंने आईपीएल ट्रॉफी भी जीती हैं। मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं है, जिस तरह से उन्होंने टीम को लीड किया है।"
दादा ने आगे कहा, "रोहित तब कप्तान बने थे, जब मैं बीसीसीआई अध्यक्ष था और मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं है, जिस तरह से वह टीम की कमान संभाल रहे हैं। मैंने उनको भारतीय कप्तान बनाया था, क्योंकि मुझे उनके अंदर टैलेंट नजर आया था। रोहित ने बतौर कप्तान जो किया है, उससे मैं कतई सरप्राइज नहीं हूं।"