SA ने किया AUS से भिड़ने के लिए टीम का एलान, Mumbai Indians के युवा स्टार की एंट्री, सीनियर प्लेयर्स को आराम
ऑस्टेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 इंटरनेशनल और वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को पहली बार नेशनल टीम का बुलावा आया है और उनको टी-20 और वनडे दोनों ही टीम में शामिल किया गया है। वहीं सीनियर्स प्लेयर्स को टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Mon, 14 Aug 2023 07:20 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 इंटरनेशनल और वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए धमाकेदार प्रदर्शन कर चुके युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को पहली बार नेशनल टीम का बुलावा आया है। इसके साथ ही दो डोनोवन फेरेरा, गेराल्ड कोएत्जी और मैथ्यू ब्रीत्जके को भी पहली बार टीम में शामिल किया गया है।
चार युवा खिलाड़ी की टीम में एंट्री
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम में चार युवा प्लेयर्स को मौका दिया है। डेवाल्ड ब्रेविस और गेराल्ड कोएत्जी को टी-20 और वनडे दोनों ही टीम में शामिल किया गया है। वहीं, डोनोवन फेरेरा और मैथ्यू ब्रीत्जके को पहली बार टी-20 इंटरनेशनल टीम का बुलावा आया है। ब्रेविस का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार रहा है, जिसके चलते वह नेशनल टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं।
PROTEAS SQUAD ANNOUNCEMENT 🚨
🧢 Dewald Brevis receives maiden ODI and T20I call-up
🧢 Donovan Ferreira, Gerald Coetzee and Matthew Breetzke secure T20I nod
🏏 Quinton de Kock, Heinrich Klaasen, David Miller, Anrich Nortje and Kagiso Rabada are rested for the #KFCT20Iseries… pic.twitter.com/Iho5Nxqeus
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) August 14, 2023
सीनियर प्लेयर्स को आराम
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया है। क्विंटन डिकॉक, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया जैसे प्लेयर्स को टी-20 सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है। हालांकि, यह सभी खिलाड़ी पांच मैचों की वनडे सीरीज में अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। चोट के चलते केशव महाराज पहले टी-20 के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि, उनके दूसरा और तीसरे टी-20 मैच तक फिट होने की पूरी उम्मीद है।ऐसा होगा शेड्यूल
साउथ अफ्रीका को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 इंटनरेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मुकाबला 30 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 1 सितंबर और आखिरी मुकाबला 3 सितंबर को होगा। वनडे सीरीज का आगाज 7 सितंबर से होगा और लास्ट मैच 17 सितंबर के खेला जाएगा।