Move to Jagran APP

Lizelle Lee Retirement: साउथ अफ्रीका की लीजेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

Lizelle Lee Retirement साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लीजेल ली ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। उनके इस एलान के साथ ही 8 वर्षों के उनके लंबे क्रिकेट करियर पर विराम लग गया है।

By Sameer ThakurEdited By: Updated: Fri, 08 Jul 2022 03:50 PM (IST)
Hero Image
Lizelle Lee Retirement: लीजेल ली, साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेटर (फोटो क्रेडिट ट्विटर)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। शुक्रवार को साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेटर लीजेल ली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। उनका यह निर्णय तब ताया है जब साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है जिसकी शुरुआत 11 जुलाई से होने वाली है। 30 साल की ली को 2021 में आइसीसी ने 'क्रिकेटर आफ द ईयर' के तौर पर चुना था। हालांकि ली ने कहा है कि वह घरेलू टी20 लीग खेलते रहेंगी।

ली ने 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत टी20 मैच से की थी। बड़े-बड़े शाट्स लगाने के लिए जानी जाने वाली ली ने साउथ अफ्रीका के लिए 2 टेस्ट, 100 वनडे और 82 टी20 मैचों में क्रमश: 42, 3,315 और 1,896 रन बनाए थे।

वनडे क्रिकेट में वह साउथ अफ्रीकी की तरफ से ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर मिगनोन डु प्रीज का नाम है। ओपनिंग करने वाली ली ने अपने क्रिकेट करियर में 3 शतक और 23 अर्धशतकीय पारी खेली है। टी20 में उनके नाम 1 शतक और 13 अर्धशतक है।

रिटायरमेंट के बाद ली की प्रतिक्रिया

ली ने एक बयान में कहा, "मैं बहुत सारी मिली-जुली भावनाओं के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करती हूं। बहुत कम उम्र से ही मैंने क्रिकेट को जिया है और अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहती थी। "पिछले 8 वर्षों में मैं उस सपने को जीने में कामयाब रही और मुझे लगता है कि मैंने प्रोटियाज को वह सब कुछ दिया जो मैं कर सकता थी।"

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैं करियर के अपने अगले पड़ाव के लिए तैयार हूं और मैं पूरे वर्ल्ड में घरेलू टी20 खेलना जारी रखूंगी। मैं साउथ अफ्रीका क्रिकेट को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने इतने साल तक मुझे खेलने का मौका दिया और विपरीत परिस्थितियों में मेरा समर्थन किया।