Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

World Cup 2023: South Africa की लग गई लॉटरी, बारिश के वरदान से मिली ICC World Cup 2023 में सीधी एंट्री

South Africa Qualifies for ICC World Cup 2023 दक्षिण अफ्रीका अब सुपर लीग तालिका में आठवें स्‍थान पर पहुंच गई है। आयरलैंड को क्‍वालीफाइंग दौर में खेलना होगा और वही से फैसला होगा कि वो वर्ल्‍ड कप के लिए क्‍वालीफाई कर पाएगी या नहीं।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Wed, 10 May 2023 11:32 AM (IST)
Hero Image
South Africa Enters in World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। आयरलैंड और बांग्‍लादेश के बीच मंगलवार को पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया, जो कि दक्षिण अफ्रीका के लिए वरदान साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीका को इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्‍ड कप के लिए सीधी एंट्री मिल गई है। दक्षिण अफ्रीका अब सुपर लीग तालिका में आठवें स्‍थान पर पहुंच गई है और इसके चलते उसे वर्ल्‍ड कप में सीधे प्रवेश मिला है।

आयरलैंड की टीम अब भले ही बांग्‍लादेश को वनडे सीरीज में हरा दे, लेकिन वो सुपर लीग की प्‍वाइंट्स टेबल में आठवें स्‍थान के लिए दक्षिण अफ्रीका को पीछे नहीं छोड़ पाएगी। आयरलैंड 9वें स्‍थान के साथ सीरीज का समापन करेगी। अब उसे जिंबाब्‍वे में 18 जून से 9 जुलाई तक चलने वाले क्‍वालीफाइंग टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेना होगा, जिसमें वेस्‍टइंडीज और श्रीलंका जैसी दिग्‍गज टीमें भी शामिल होंगी।

दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवर कोच रॉब वॉल्‍टर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, ''हम सीधे क्‍वालीफाई करके काफी खुश हैं क्‍योंकि क्‍वालीफाइंग टूर्नामेंट में हिस्‍सा नहीं लेना पड़ेगा। मगर क्‍वालीफायर में स्‍पर्धा करने से भी हमें फायदा मिलता क्‍योंकि हमने बहुत कम सीरीज खेली हैं।'' बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने अपना आखिरी वनडे मैच 2 अप्रैल को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला था और अब 30 अगस्‍त तक उसे एक भी मैच नहीं खेलना है।

पता हो कि दक्षिण अफ्रीका ने साल की शुरुआत सुपर लीग तालिका में 11वें स्‍थान पर रहते हुए की थी। उसे पाकिस्‍तान (2021-घरेलू), श्रीलंका (2021- विदेशी सीरीज) और बांग्‍लादेश (2022- घरेलू सीरीज) में शिकस्‍त मिली थी। जनवरी 2023 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ प्रोटियाज टीम को सीरीज खेलनी थी, लेकिन उस समय वो चाहता था कि उसके शीर्ष क्रिकेटर्स देश में शुरू हुई एसए टी20 लीग के लिए उपलब्‍ध हो।

दक्षिण अफ्रीका ने इंग्‍लैंड और नीदरलैंड्स पर जीत दर्ज करके विश्‍व कप में क्‍वालीफाई करने का सर्वश्रेष्‍ठ मौका पाया, जिसकी मदद से वो तालिका में आठवें स्‍थान पर पहुंची, लेकिन उसके हाथ में नतीजा था क्‍योंकि उसे आयरलैंड बनाम बांग्‍लादेश वनडे सीरीज के परिणाम के भरोसे रहना था।