Move to Jagran APP

SA vs IND: 63 प्रतिशत है बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना, जानें दूसरे मैच की मौसम और पिच रिपोर्ट

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच चार मैच की टी20I सीरीज का दूसरा मैच गकेबेहरा में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार रात 730 बजे से मैच खेला जाएगा। पहले मैच में जीत दर्जकर भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। हालांकि दूसरे मैच में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई जा रही है। क्रिकेट फैंस चाहेंगे की वह पूरे मैच का आनंद लें।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 10 Nov 2024 11:58 AM (IST)
Hero Image
SA vs IND के दूसरे टी20I मैच में बारिश की संभावना। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। डरबन में खेले गए पहले टी20I मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भारत अब लगातार दूसरी जीत की तलाश में है। दोनों टीमें रविवार,10 नवंबर को गकेबेहरा में दूसरे टी20I में भिड़ेंगी। संजू सैमसन के शतक की बदौलत पहले टी20I में 61 रनों की जीत के साथ भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

पहले टी20I में संजू सैमसन को छोड़ अन्य बल्लेबाज रन बनाने में असमर्थ दिखे। अभिषेक शर्मा का फॉर्म इस साल की शुरुआत में जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक के बाद से खराब रहा है। तिलक वर्मा के कैमियो को छोड़कर हार्दिक पांड्या और कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी छाप छोड़ने में विफल रहे। दूसरे मैच में सभी अपना-अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे। वहीं, पहले टी20I में बारिश की संभावना थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब गकेबेहरा में दूसरे टी20I में बारिश की संभावना जताई जा रही है। साथ ही आंधी-तूफान की भी संभावना है

साउथ अफ्रीका और भारत दूसरा टी20I मौसम रिपोर्ट

एक्यूवेदर के अनुसार, साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेलने जाने वाले दूसरे टी20I मैच के दौरान बारिश की संभावना है। 11 प्रतिशत संभावना है कि आंधी-तूफान आए। टॉस के समय (भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे) बारिश की संभावना 49 प्रतिशत से 54 प्रतिशत के बीच है। मैच के दूसरे हिस्से के दौरान बारिश की संभावना घटकर 40 प्रतिशत है। रात 8 बजे तक बारिश की संभावना 63 प्रतिशत जताई जा रही है। हो सकता है कि मैच न धुले, लेकिन बारिश मैच में बाधा डाल सकती है। तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

साउथ अफ्रीका-भारत दूसरा टी20I मैच पिच रिपोर्ट

सेंट जॉर्ज पार्क की पिच संतुलित है। यहां की पिच शुरुआत में बल्लेबाजों के अनुकूल होती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिनर को मदद मिलनी शुरू हो जाती है। टॉस जीतने वाली टीमें आमतौर पर यहां पहले बल्लेबाजी करना चुनती हैं। गकेबेहरा में साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड अच्छा है। टीम 4 में से 3 मैच जीती है। पिछले साल भारत को भी हराया था। ऐसे में टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- IND vs SA 2nd T20I Playing 11: IPL के इस स्‍टार का कटेगा पत्‍ता, दूसरी जीत के लिए बड़ा बदलाव करेगी भारतीय टीम

यह भी पढ़ें- VIDEO: 'अरे वापस कर दे भाई बहुत महंगी...' हार्दिक पांड्या को पड़ा छक्का, गेंद लेकर फरार हुआ शख्स