Champions One Day Cup 2024: पाकिस्तान में देखने को मिली Virat Kohli की दीवानगी, सामने आई हैरान करने वाली तस्वीर
पाकिस्तान में इन दिनों चैंपियंस वनडे डे कप 2024 खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के मुकाबले फैसलाबाद में खेले जा रहे हैं। चैंपियंस वनडे डे कप 2024 के दौरान विराट कोहली की दीवानगी देखने को मिली है। एक मैच के दौरान दर्शकों ने विराट कोहली की 18 नंबर जर्सी मैदान पर लहराई। अब इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में इन दिनों चैंपियंस वनडे डे कप 2024 खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के मुकाबले फैसलाबाद में खेले जा रहे हैं। चैंपियंस वनडे डे कप 2024 के दौरान विराट कोहली की दीवानगी देखने को मिली है।
एक मैच के दौरान दर्शकों ने विराट कोहली की 18 नंबर जर्सी मैदान पर लहराई। अब इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जर्सी पर विराट कोहली का नाम भी लिखा हुआ है।
पाकिस्तान में विराट कोहली के फैन
पाकिस्तान में विराट कोहली की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है। ऐसे में विराट के पाकिस्तानी फैंन चाहते हैं कि टूर्नामेंट के लिए कोहली उनके देश आएं।हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। यह फैसला पूरी तरह से भारत सरकार के हाथ में है। बीसीसीआई हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट के आयोजन की मांग कर रहा है। ये भी पढ़ें: IND vs BAN: टेस्ट सीरीज के लिए चेन्नई पहुंची बांग्लादेश टीम, भारत में हुआ ग्रांड वेलकम
Virat Kohli's Jersey during the Champions Cup in Pakistan.
- King Kohli, The Face of Cricket. 🐐 pic.twitter.com/e8i0H7IEwX
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 15, 2024
टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटे विराट
- विराट कोहली इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की तैयारी में जुटे हुए हैं।
- वह चेन्नई में आयोजित कैंप में जमकर अभ्यास कर रहे हैं।
- विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है।
- पाकिस्तान के विरुद्ध उन्होंने अब तक 16 वनडे मैच खेले हैं।
- इस दौरान 52.15 की औसत से उन्होंने 678 रन बनाए हैं।
- इस दौरान उन्होंने 3 शतक भी लगाए हैं।
- इसके अलावा पाकिस्तान टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
- इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान ने 70.28 की औसत से 492 रन बनाए हैं।