श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया 16 सदस्यीय टीम का एलान, पूर्व कप्तान को टीम से कर दिया बाहर
श्रीलंका क्रिकेट ने अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। श्रीलंकाई टीम की कमान कुसल मेंडिस को सौंपी गई है जबकि दासुन शनाका को शामिल नहीं किया गया है। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होगी। सभी मैच पल्लेकेले में खेले जाएंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट ने अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। कुसल मेंडिस को श्रीलंकाई वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है और चरित असलंका उप-कप्तान होंगे।
श्रीलंका ने पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर दासुन शनाका को स्क्वाड में जगह नहीं दी है। बल्लेबाजों में पाथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा और अविष्का फर्नांडो पर टीम की जिम्मेदारी होगी। श्रीलंका टीम ने शेवोन डेनियल और जानिथ लियांगे को भी मौका दिया है, जिनके पास कुल चार वनडे का अनुभव है।
स्पिनर्स दिखाएंगे दम
श्रीलंका को अपने घर में वनडे सीरीज खेलना है, जहां स्पिनर्स का बोलबाला रहने की उम्मीद है। श्रीलंका ने ऐसे में अपने स्पिन विभाग की बागडोर वानिंदु हसरंगा, दुनीथ वेलालागे, महीश थीक्षणा और अकिला धनंजय के कंधों पर सौंपी है। स्पिन विभाग में ऑलराउंडर सहन अरचचिगे भी शामिल हैं, जिन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ कुछ ओवर किए थे।यह भी पढ़ें: MS Dhoni ने अपने बल्ले पर बचपन के दोस्त की दुकान का लगाया स्टीकर, फोटो हुई वायरलहालांकि, टेस्ट कप्तान और स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई दुष्मंथ चमीरा करेंगे। प्रमोद मधुशन और दिलशान मधुशंका को भी स्क्वाड में जगह मिली है। चमिका करुणारत्ने को तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया गया है।
9 फरवरी से शुरू होगा रोमांच
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 9 फरवरी से वनडे सीरीज शुरू होगी। दोनों टीमों के बीच इससे पहले एकमात्र टेस्ट खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज पल्लेकेले में खेली जाएगी। दांबुला में टी20 मुकाबले खेले जाएंगे।