Move to Jagran APP

क्रिस सिल्वरवुड बने श्रीलंका के नए हेड कोच, अपनी कोचिंग में इंग्लैंड को जीताया था वर्ल्ड कप

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने क्रिस सिल्वरवुड को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है। इससे पहले वे इंग्लैंड टीम के गेंदबाजी कोच थे। उसी दौरान इंग्लैंड ने अपना पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। वे बांग्लादेश के खिलाफ अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।

By Sameer ThakurEdited By: Updated: Sat, 09 Apr 2022 09:11 PM (IST)
Hero Image
क्रिस सिल्वरवुड, श्रीलंका के नए हेड कोच (फोटो क्रेडिट एएनआई)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। श्रीलंका क्रिकेट ने क्रिस सिल्वरवुड को दो साल की अवधि के लिए अपनी राष्ट्रीय पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के मुख्य कोच के रूप में वे अपने काम की शुरुआत करेंगे। उनके क्रिकेटिंग करियर की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 6 टेस्ट मैच और 7 वनडे मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने यार्कशायर और मिडिलसेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट में भी अपना दम दिखाया है। हालांकि उनका कोचिंग अनुभव भी अच्छा-खासा रहा है। उनकी कोचिंग में एसेक्स की टीम 25 साल बाद 2017 में काउंटी चैंपियनशिप जीता था।

अपनी नियुक्ति के बाद उन्होंने कहा "मैं श्रीलंका के साथ बोर्ड में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हूं और मैं कोलंबो आने और शुरुआत करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। उनके पास खिलाड़ियों का एक प्रतिभाशाली और जुनूनी खिलाड़ी है और मैं वास्तव में खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से मिलने के लिए उत्सुक हूं"

इससे पहले वे इंग्लैंड के कोच रह चुके हैं। उन्होंने अक्टूवर 2019 में गेंदबाजी कोच के तौर पर इंग्लैंड टीम का ज्वाइन किया था। वे हेड कोच ट्रेवर बेलिस के साथ काम कर रहे थे। इसी दौरान इंग्लैंड की टीम ने अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता था।

इस मौके पर श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डी सिल्वा ने कहा "हम क्रिस को राष्ट्रीय टीम के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करके खुश हैं। वह एक बेहद अनुभवी कोच हैं और भर्ती प्रक्रिया में उनके साथ हमारी चर्चा से यह स्पष्ट है कि उनके पास वे सब हैं जो टीम को आगे ले जाने के लिए जरूरी है। सिल्वरवुड की बात करें तो एशेज में 4-0 से हार के बाद उन्होंने अपने कोचिंग पद से इस्तीफा दे दिया था।