Move to Jagran APP

Sri Lanka Test Squad: निलंबित किए गए खिलाड़ी को टीम में मौका, आस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे टेस्ट करियर की शुरुआत

Sri Lanka Test Squad श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। इस स्क्वाड में अनकैप्ड खिलाड़ी जेफ्री वेंडरसे को पहली बार शामिल किया गया है।

By Sameer ThakurEdited By: Updated: Sat, 25 Jun 2022 03:01 PM (IST)
Hero Image
Sri Lanka Test Squad: श्रीलंका ने की 18 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा, जेफ्री को मिला मौका (फोटो क्रेडिट ट्विटर)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। वनडे सीरीज में 3-2 से जीत दर्ज करने के बाद उत्साहित श्रीलंका ने आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय स्क्वाड का एलान कर दिया है। इस स्क्वाड में पहली बार जेफ्री वेंडरसे को जगह मिली है। वेंडरसे प्रोविजनल स्क्वाड में शामिल थे लेकिन अब उन्हें 18 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है।

वेंडरसे 2018 में वेस्टइंडीज दौरे पर भी श्रीलंका की टीम में शामिल थे लेकिन अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद उन्हें दौरे से वापस भेज दिया गया था। दरअसल वह रात में घूमने के लिए बाहर निकल गए थे जिसके बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई थी। उन्हें 1 साल के लिए क्रिकेट के सभी फार्मेट से सस्पेंड भी कर दिया गया था। इसके अलावा उनपर सालाना फी का 20 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था।

इसके अलावा कामिल मिशारा, मोहम्मद शिराज, शिरन फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, लक्ष्या रसंजना और सुमिंदा लक्षन को इस 18 सदस्यीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। प्रोविजनल स्क्वाड में इन खिलाड़ियों को शामिल किया गया था।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की इस सीरीज में श्रीलंका की कमान दिमुथ करुणारत्ने को दी गई है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर टीम के हौंसले बुलंद हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाने वाला यह सीरीज आइसीसी के टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेला जाएगा। इसलिए श्रीलंका के पास अपनी स्थिति सुधारने का मौका है। 

दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 29 जून से जबकि दूसरा मुकाबला 8 जुलाई से गाले स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 सीरीज में आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 2-1 से हराया था जबकि वनडे सीरीज में श्रीलंकाई टीम ने वापसी करते हुए 3-2 से सीरीज अपने नाम की थी। इस लिहाज से दो मैचों की टेस्ट सीरीज रोमांचक होने की उम्मीद है।

18 सदस्यीय श्रीलंका स्क्वाड 

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसांका, ओशादा फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, कुशल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, कामिंडू मेंडिस, निरोसन डिकवेला (विकेटकीपर), दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, विश्वा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, प्रवीण जयविक्रमा, लसिथ एम्बुलडेनिया, जेफ्री वेंडरसे।