Move to Jagran APP

SL vs SA Test 2024: श्रीलंका-साउथ अफ्रीका ने अपनी-अपनी टीम का किया एलान, 27 नवंबर से शुरू होगा रोमांच

SL vs SA Test Squad श्रीलंकाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का एलान किया जिसमें कासुन राजिता और स्पिनर लसिथ की वापसी हुई जबकि मेजबान साउथ अफ्रीका ने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान किया जिसमें टेम्बा बावुमा की बतौर कप्तान टीम में वापसी हो गई है।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 19 Nov 2024 03:25 PM (IST)
Hero Image
SA vs SL Test: श्रीलंकाई टीम में कासुन-लसिथ की हुई वापसी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होना है। इस टेस्ट के खत्म होने के बाद श्रीलंका की टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसके लिए श्रीलंका और साउथ अफ्रीका ने अपनी-अपनी टीम का एलान कर दिया है।

श्रीलंकाई टीम में तेज गेंदबाज कासुन राजिता और बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एम्बुलदेनिया की वापसी हुई है। लसिथ ने आखिरी बार दो साल पहले टेस्ट मैच खेला था। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम में कप्तान टेम्बा बावुमा और ऑलराउंडर मार्को जानसेन की वापसी हुई है। आइए एक नजर डालते हैं श्रीलंका-साउथ अफ्रीका की स्क्वाड पर।

SA vs SL Test: श्रीलंकाई टीम में कासुन-लसिथ की हुई वापसी

दरअसल, श्रीलंकाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का एलान किया, जिसमें कासुन राजिता और स्पिनर लसिथ की वापसी हुई। राजिता ने श्रीलंका की न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 की घरेलू जीत में जगह नहीं बनाई थी, लेकिन अब उन्होंने घरलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद वापसी की है।

राजिता का पिछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन रहा है। खासकर बांगलादेश के खिलाफ टेस्ट में। 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-0 की श्रृंखला जीत में भी उनका बड़ा योगदान था, जब उन्होंने 9 विकेट चटकाए थे।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली को कोचिंग देने वाला अब श्रीलंकाई टीम से जुड़ा, अपने ही देश को हराने की बनाएगा रणनीति

लसिथ एम्बुलदेनिया की वापसी टीम के लिए बेहद खास है। उन्हें 2022 के बाद से टेस्ट मैचों में नहीं खेलाया गया था, लेकिन उन्होंने 2023/24 के राष्ट्रीय सुपर लीग टूर्नामेंट में 17 विकेट लेकर अपनी काबिलियत का नजारा पेश किया था। इसके अलावा स्पिनर निशान पीरिस को भी टीम में जह मिली है। ऑफ स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर रमेश मेंडिस को टीम में जगह नहीं मिली है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम

धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कामिंडु मेंडिस, ओशादा फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, लसिथ एम्बुलडेनिया, मिलान रत्नायके, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिथा।

साउथ अफ्रीका की टीम में टेम्बा बावुमा की वापसी

मेजबान साउथ अफ्रीका ने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। टेम्बा बावुमा की बतौर कप्तान टीम में वापसी हो गई है। ऑलराउंडर मार्को यानसन और तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद पहली बार टेस्ट टीम में लौटे हैं।

श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीकी की टेस्ट टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, गेराल्ड कोएत्जी, टोनी डी जोर्जी, मार्को यानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन और काइल वेरिन।

साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

  • साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका, पहला टेस्ट: 27 नवंबर-1 दिसंबर, डरबन
  • साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका, दूसरा टेस्ट: 5-9 दिसंबर, सेंट जॉर्ज पार्क