Chamari Athapaththu की कप्तानी में श्रीलंका ने भरी ऊंची उड़ान, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतकर रचा इतिहास
चमारी अटापट्टू (Chamari Athapaththu) की कप्तानी में ऐसा पहली बार हुआ कि श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में सीरीज जीती है। इससे पहले महिला टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ कभी भी किसी भी फॉर्मेट में सीरीज नहीं जीत सकी थी। कप्तान चमारी अटापट्टू ने कप्तानी पारी खेलते हुए 46 गेंद पर 73 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
Champions! 🏆
Sri Lanka Women's seal historic T20I series win in South Africa! 🇱🇰 #LionessesRoar
Chamari Athapaththu and Harshitha Samarawickrama were phenomenal, guiding us to a thrilling victory in the final T20I by 4 wickets! #SheRoars✨
This is a historic first ever… pic.twitter.com/D1qwdLahE4
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) April 3, 2024
कप्तान अटापट्टू ने खेली कप्तानी पारी
कप्तान ने कप्तानी पारी खेली। अटापट्टू ने 46 गेंद पर 73 रन बनाए। इस पारी के दौरान चमारी अटापट्टू ने कुल सात चौके और पांच छक्के लगाए। अटापट्टू ने 158.69 की औसत से रन बनाए। कप्तानी की अटैकिंग बल्लेबाजी का फायदा हर्षिता ने भी उठाया। हर्षिता ने मैच जिताने वाला अर्धशतक बनाया।सुगंधिका कुमारी ने चटकाए तीन विकेट
13वें ओवर में चमारी अटापट्टू के आउट होने के बाद मेहमान टीम ने चार और विकेट खो दिए। तब हर्षिता ने सोची-समझी पारी खेली और टीम को टी20I इतिहास में अपना सबसे बड़ा रन चेज हासिल करने में मदद की। हर्षिता नाबाद रहीं और 43 गेंद पर 54 रन बनाए। श्रीलंका की बाएं हाथ की ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज सुगंधिका कुमारी ने तीन विकेट चटकाए।Champions🇱🇰🏆
Sri Lanka Women's won the historic T20I series against South Africa 2:1#SriLanka #SAvSL #LKA #LionessesRoarpic.twitter.com/80mWRFvU2Y
This is a historic first ever series win for our Women's team in South Africa!
SA 155/6
SL 156/6
Chamari Athapaththu and Harshitha…
— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 (@SriLankaTweet) April 4, 2024