IND vs AUS: Prasidh Krishna की रफ्तार ने उड़ाए Steve Smith के होश, पहली गेंद पर काम तमाम, नहीं खुल सका खाता
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बैटर्स ने कंगारू टीम के सामने 400 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया। टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही है। भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने लगातार दो गेंदों पर मैथ्यू शॉर्ट और फिर स्टीव स्मिथ की पारी का अंत किया।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sun, 24 Sep 2023 09:43 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बैटर्स ने कंगारू टीम के सामने 400 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया। टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही है। भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने लगातार दो गेंदों पर मैथ्यू शॉर्ट और फिर स्टीव स्मिथ की पारी का अंत किया। स्मिथ अपना खाता तक नहीं खोल सके और पहली ही गेंद पर पवेलियन लौटे।
गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे स्मिथ
मैथ्यू शॉर्ट को पवेलियन भेजने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने स्टीव स्मिथ को पहली ही बॉल ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। स्मिथ कृष्णा की पेस का ठीक तरह से अंदाजा नहीं लगा सके और शॉट खेलने के चक्कर में स्लिप में आसान सा कैच दे बैठे। स्मिथ अपना खाता तक नहीं खोल सके और वनडे क्रिकेट में दूसरी बार गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे।
Prasidh Krishna on fire in Indore, gets two in two.
Australia captain Steve Smith departs for a golden duck. Australia in trouble early on.pic.twitter.com/rpFRxx3nb7
— 🅒🅡🅘︎🅒︎🄲🅁🄰🅉🅈𝗠𝗥𝗜𝗚𝗨™ 🇮🇳❤️ (@MSDianMrigu) September 24, 2023
छह साल बाद गोल्डन डक पर आउट हुए स्मिथ
स्टीव स्मिथ अपने वनडे करियर में यह दूसरी बार गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे हैं। स्मिथ इससे पहले साल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ गोल्डन डक पर चलते बने थे। स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन पहले वनडे में भी कुछ खास नहीं रहा था। स्मिथ अच्छी शुरुआत के बावजूद अपना विकेट गंवा बैठे थे। बता दें कि कंगारू बल्लेबाज इंजरी से उबरने के बाद भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में लौटा है।भारतीय बल्लेबाजों ने लूटी महफिल
इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में फैन्स का भरपूर मनोरंजन किया। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारी खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी जमाई। वहीं, कप्तान केएल राहुल के बल्ले से भी अर्धशतक निकला। आखिरी के ओवरों में सूर्यकुमार यादव ने जमकर तबाही मचाते हुए महज 37 गेंदों पर 72 रन की तूफानी पारी खेली, जिसके दम पर भारतीय टीम स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 399 रन लगाने में सफल रही।