Move to Jagran APP

PAK के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में Steve Smith ने हासिल किया खास मुकाम, ऐसा करने वाले बने 18वें कंगारू खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आज बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेला जा रहा है। पाकिस्तान की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मेल्बर्न क्रिकेट स्टेडियम में बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दौरान अपने करियर का 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे टेस्ट में टॉस गंवाते हुए पहले बल्लेबाजी कर रही है।

By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Tue, 26 Dec 2023 01:49 PM (IST)
Hero Image
स्मिथ आज अपना 50वां टेस्ट खेल रहे हैं। फोटो- एक्स
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Steve Smith 50th test:- ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आज बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेला जा रहा है। पाकिस्तान की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच आज सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है।

स्मिथ के करियर का 50वां टेस्ट-

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मेल्बर्न क्रिकेट स्टेडियम में बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दौरान अपने करियर का 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से 50वां टेस्ट खेलने वाले 18वें क्रिकेटर हैं। इस बीच घरेलू मैदान पर मेलबर्न क्रिकट ग्राउंड में बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दिन 50वां मैच खलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के नाम देखते हैं-

  • 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ रॉड मार्श
  • 2020 में भारत के खिलाफ नाथन लियोन
  • 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ स्टीव स्मिथ
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दी Christmas की बधाई, टीम को दिए अनोखे गिफ्ट्स, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पारी-

अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार जीत हासिल की। दोनों टीमों के बीच की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे टेस्ट में टॉस गंवाते हुए पहले बल्लेबाजी कर रही है।

आज के मैच का हाल-

खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं। स्मिथ अपने 50वें टेस्ट की पहली पारी को यादगार बनाने में सफल नहीं रहे। स्मिथ 75 गेदों में 2 चौके लगाकर केवल 26 रन ही बना पाए। आमिर जमाल और रिजवान ने स्मिथ का विकेट चटकाया। उस्मान ख्वाजा 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं है। पाकिस्तान की ओर से हसन अली, आमिर जमाल और आगाह सलमान ने एक-एक विकेट अपने नाम किया है।   

ये भी पढ़ें:- मेलबर्न टेस्ट में बल्ले के जरिए विरोध जताना चाहते हैं Usman Khawaja, ICC ने प्लेयर के अनरोध को नहीं किया स्वीकार