Move to Jagran APP

Team India के लिए T20 वर्ल्ड कप में ट्रंप कार्ड साबित होंगी ये जोड़ी, पूर्व भारतीय दिग्गज ने कर दी है बड़ी भविष्यवाणी

5 जनवरी की शाम आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड 2024 का शेड्यूल जारी किया। भारत को चार अन्य टीमों के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 2022 के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेला है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए रोहित और कोहली की वापसी पर जोर दिया है।

By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Sat, 06 Jan 2024 04:07 PM (IST)
Hero Image
गावस्कर ने रोहित और कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्ट करने पर जोर दिया है। फोटो- एक्स
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sunil Gavaskar on Rohit and Virat T20 World Cup playing chances: 5 जनवरी की शाम आईसीसी ने  टी20 वर्ल्ड 2024 का शेड्यूल जारी किया। भारत को चार अन्य टीमों के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। 1 जून को यूएस और कनाडा के बीच पहले मैच से वर्ल्ड कप का आगाज होगा।

ग्रुप ए में शामिल भारत-

भारत के साथ पाकिस्तान IND vs PAK को भी ग्रुप ए में रखा गया है। भारत अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद टीम पहली बार शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारत को आखिरी बार 2022 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

गावस्कर ने रोहित विराट की वापसी पर दिया जोर-

इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली Virat Kohli ने कोई टी20 मैच नहीं खेला है। ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इस भारतीय जोड़ी को वर्ल्ड कप में वापसी करने का मौका देने पर जोर दिया है। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए रोहित और कोहली की वापसी पर जोर दिया है।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 में 20 टीमें लेंगी हिस्सा, 4 ग्रुप्स में बंटी पांच-पांच टीमें, देखें किस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान

गावस्कर ने दिया ये बयान-

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि "पिछले 1.5 साल से विराट कोहली का फॉर्म शानदार रहा है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में टी 20 वर्ल्ड कप में कोहली की बल्लेबाजी पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए। इसके अलावा रोहित और विराट बेहतरीन फील्डर भी हैं।"

विराट-रोहित से होगा टीम को फायदा-

कभी कभी जब आप 35-36 साल के होते हैं तो आप धीमें होने लगते हैं, आपके गेंद फेंकने की क्षमता भी कम होने लगती है। ऐसे में खिलाड़ियों की फील्डिंग को लेकर सवाल हो सकते हैं कि उन्हें कहां खड़ा करना है, लेकिन ऐसे में इन दोनों के लिए कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह दोनों बेहतरीन फील्डर हैं।

ये भी पढ़ें:- ENG के खिलाफ पांचवें टी20 में वापसी के बाद Russell के हौसले बुलंद, T20 WC में प्रदर्शन को लेकर कही बड़ी बात

इसके अलावा ड्रेसिंग रूम में इनके अनुभव के अलावा मैदान पर इनकी भागीदारी काफी अहम होगी। हम नहीं जानते कि कौन कप्तान होगा, लेकिन जो भी होगी उन्हें रोहित Rohit Sharma से फायदा जरूर मिलेगा।