अश्विन के बारे में बात न करें, Asia Cup में खिलाड़ी को शामिल न करने पर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर प्रश्न उठाने वालों से नाराज हैं। एशिया कप के लिए जिन खिलाडि़यों को नहीं चुना गया उनमें युजवेंद्रा सिंह चहल और अश्विन का नाम प्रमुख है। गावस्कर ने कहा हां कुछ खिलाड़ी हैं जो मानेंगे कि वे भाग्यशाली हैं। लेकिन टीम का चयन कर लिया गया है इसलिए अश्विन के बारे में बात न करें।
By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Tue, 22 Aug 2023 10:59 PM (IST)
नई दिल्ली, प्रिंट्र: पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर प्रश्न उठाने वालों से नाराज हैं और अपने जमाने के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि इन 17 खिलाड़ियों में से ही विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुननी चाहिए।
अश्विन का नाम प्रमुख-
एशिया कप Asia Cup के लिए जिन खिलाडि़यों को नहीं चुना गया उनमें युजवेंद्रा सिंह चहल और अश्विन का नाम प्रमुख है। कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने अश्विन Ashwin को टीम से बाहर रखने पर भी सवाल उठाए हैं, क्योंकि वह निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज भी हैं।
क्या बोले गावस्कर-
गावस्कर ने कहा हां, कुछ खिलाड़ी हैं जो मानेंगे कि वे भाग्यशाली हैं। लेकिन टीम का चयन कर लिया गया है इसलिए अश्विन के बारे में बात न करें। विवाद पैदा करने से बचो। यह हमारी टीम है। अगर आपको यह टीम पसंद नहीं है तो मैच नहीं देखना, लेकिन यह कहना बंद करो कि उसे टीम में होना चाहिए था या उसका चयन किया जाना चाहिए था। यह गलत मानसिकता है।विश्व कर जीत सकती टीम-
गावस्कर का मानना है कि टीम का चयन निष्पक्ष तरीके से किया गया और उन्हें विश्वास है कि यह टीम एशिया कप और विश्व कप जीत World Cup सकती है। उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर यह टीम विश्व कप जीत सकती है। मुझे नहीं लगता कि कोई खिलाड़ी यह दावा कर सकता है कि उसके साथ अन्याय हुआ।