Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

SA20: Marco Jansen ने पहले बल्ले और फिर गेंद से दिखाया मास्टरक्लास शो, 31 गेंदों में कूटे 71 रन, सनराइजर्स ने दर्ज की रोमांचक जीत

SA20 league एसए20 लीग में पार्ल रॉयल्स बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच मुकाबला हुआ। सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 208 रन बनाए। जीत के लिए 209 का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना सकी। सनराइजर्स ने 44 रन से मैच अपने नाम कर लिया।

By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Sat, 03 Feb 2024 11:52 AM (IST)
Hero Image
सनराइजर्स ने 44 रन से मैच अपने नाम कर लिया। फोटो- एक्स

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sunrisers Eastern Cape Vs Paarl Royals in SA20 match: एसए20 लीग में 2 फरवरी को पार्ल रॉयल्स बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच मुकाबला हुआ। सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 208 रन बनाए।

सनराइजर्स ने जीता मुकाबला

जीत के लिए 209 का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना सकी। सनराइजर्स ने 44 रन से मैच अपने नाम कर लिया। सनराइजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम 8 रन पर डेविड मलान का विकेट गंवा बैठी।

एबेल और हरमन के बीच हुई मजबूत पार्टनरशिप

इसके बाद टॉम एबेल और जॉर्डन हरमन ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50 गेंदों में 77 रन जोड़े। इस बीच टॉम एबेल अपने अर्धशतक के चूक गए और 46 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। हरमन ने भी 36 रन की पारी खेली। 

ये भी पढ़ें: SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के गेंदबाजों ने बरपाया कहर, 78 रन पर पूरी टीम लौटी पवेलियन, एडेन मार्कराम की टीम ने चखा जीत का स्वाद

जेन्सन ने खेली तूफानी पारी

टीम के लिए मार्को जेन्सन ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। उन्होंने 31 गेंदों में 229.03 की स्ट्राइक रेट के साथ 4 चौके और 6 छक्के लगाए। पार्ल रॉयल्स की ओर से इवान जोन्स ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए। विहान लुब्बे और तबरेज शम्सी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

रॉयल्स को मिली दमदार शुरुआत

209 रन का टारगेट चेज करने उतरी रॉयल्स की शुरुआत अच्छी रही। जेसन रॉय और जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए 68 जोड़े। बटलर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 45 गेंदों में  6 चौकों और 2 छक्कों के साथ 142.22 की स्ट्राइक रेट से अर्धशतकीय पारी खेली। जेसन रॉय ने 32 रन बनाए। डेविड मिलर 14 रन बनाए और लुंगी एनगिडी ने 13 रन बनाए। 

जेन्सन ने गेंद से भी चटके 2 विकेट

इसके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। सनराइजर्स के लिए मार्को जेन्सन, लियाम डॉसन और बेयर्स स्वानपेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा डैनियल वॉरॉल ने 1 विकेट लिया। इसके चलते सनराइजर्स ने मैच अपने नाम कर लिया।   

ये भी पढ़ें: SA20: Sunrisers Hyderabad के खूंखार बैटर ने बल्ले से मचाई तबाही, जड़ी सबसे तेज फिफ्टी, प्लेऑफ में पहुंची डरबन सुपरजाइंट्स