IPL 2024 के लिए SRH ने नई जर्सी की लॉन्च, इस लीग की 2 बार की चैंपियन टीम से है मिलती जुलती
सनराइजर्स हैदराबाद ने नई जर्सी को फायरी हीट नाम दिया है। इस नई जर्सी में नारंगी रंग का फाउंडेशन है और पूरे हिस्से में काले रंग की डिजाइन बनी हुई है। डिजाइन जर्सी को एक विशिष्ट और आकर्षक रूप देते हैं। जर्सी में नीचे की तरफ नारंगी रंग की पट्टी वाली काली लोवर है। बता दें कि यह सनराइजर्स ईस्टर्न केप की जर्सी से मिलती जुलती है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SRH new jersey: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने गुरुवार, 7 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 से पहले अपनी नई जर्सी का अनावरण कर दिया। अपने सामान्य नारंगी टोन के साथ, ब्रांड ने जर्सी में काला पैटर्न यूज किया है। SRH की नई जर्सी SA20 लीग की बेहद सफल सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SEC) जर्सी के समान दिखती है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने नई जर्सी को "फायरी हीट" नाम दिया है। इस नई जर्सी में नारंगी रंग का फाउंडेशन है और पूरे हिस्से में काले रंग की डिजाइन बनी हुई है। डिजाइन जर्सी को एक विशिष्ट और आकर्षक रूप देते हैं। जर्सी में नीचे की तरफ नारंगी रंग की पट्टी वाली काली लोवर है। बता दें कि यह सनराइजर्स ईस्टर्न केप की जर्सी से मिलती जुलती है। एडेन मार्करम की कप्तानी वाली SEC ने 2023 और 2024 दोनों में SA20 लीग जीती।
पैट कमिंस को नियुक्त किया है कप्तान
आईपीएल 2024 से पहले एसआरएच ने अपना कप्तान बदल दिया है। फ्रेंचाइजी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को आगामी सीजन के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया है। सनराइजर्स ने कमिंस को आईपीएल ऑक्शन में 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।यह भी पढ़ें- IND vs ENG: Yashasvi Jaiswal ने खेली 57 रन की पारी, पीछे छूटा कोहली का 'विराट रिकॉर्ड'; अब गावस्कर की बारी
Ready to unleash the fiery heat of Hyderabad 🔥
Our 🆕 blazing armour for #IPL2024 🧡 #PlayWithFire pic.twitter.com/mMQ5SMQH6O
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 7, 2024