ICC T20 की नई रैंकिंग में सूर्यकुमार दूसरे स्थान पर खिसके, रिजवान फिर से शीर्ष पर
रिजवान इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 316 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे। भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों में 108 रनों के दम पर सूची में सात पायदान की छलांग से 14वें स्थान पर पहुंच गए।
By Jagran NewsEdited By: Shashank MishraUpdated: Thu, 06 Oct 2022 12:03 AM (IST)
दुबई, पीटीआई। शानदार लय में चल रहे भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को आइसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय की नवीनतम रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया जबकि पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान फिर से पहले स्थान पर पहुंच गए। इन दोनों खिलाडि़यों के बीच केवल 16 रेटिंग अंक का अंतर है, जिसमें रिजवान 854 अंकों के साथ अपने शीर्ष स्थान पर और सूर्य 838 के साथ दूसरे स्थान पर है।
सूर्यकुमार यादव के पास रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर पहुंचने का मौका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में वह दो अर्धशतक लगाकर कुल 119 रन के साथ वह सर्वोच्च स्कोरर रहे। इस 32 साल के खिलाड़ी के पास आस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी टी-20 विश्व कप में रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर पहुंचने का मौका होगा।रिजवान इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 316 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस सूची में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों में 108 रनों के दम पर सूची में सात पायदान की छलांग से 14वें स्थान पर पहुंच गए।
जबकि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों की तिकड़ी क्विंटन डिकाक (आठ स्थान ऊपर 12वें स्थान पर), रिली रोसो (23 पायदान ऊपर 20वें) और डेविड मिलर (10 स्थान ऊपर 29वें) भी रैंकिंग में सुधार करने में सफल रही। इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज डेविड मलान (एक स्थान के सुधार के साथ पांचवें) जबकि बेन डकेट आठ स्थान के सुधार के साथ 24वें पायदान पर है।
Video: ICC T20 World Cup 2022: मालामाल करेगा टी-20 वर्ल्ड कप, ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान