Move to Jagran APP

फुल स्वैग से फॉर्म में लौटे Suryakumar Yadav, 23 गेंदों पर ठोकी तूफानी फिफ्टी, मजाक बना कैरेबियाई बॉलिंग अटैक

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोल रहा है। सूर्या ने विस्फोटक अंदाज में फॉर्म में वापसी की है और महज 23 गेंदों पर अर्धशतक ठोक डाला है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 159 रन लगाए हैं। पांच मैचों की सीरीज में कैरेबियाई टीम 2-0 से आगे है।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Tue, 08 Aug 2023 10:53 PM (IST)
Hero Image
तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोल रहा है
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क।  Ind vs WI T20 Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने फुल स्वैग के साथ फॉर्म में वापसी कर ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में सूर्या ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 23 गेंदों पर अर्धशतक ठोक डाला है। गुयाना के मैदान पर सूर्या पहली गेंद से ही फॉर्म में नजर आए और उन्होंने कैरेबियाई गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया।

सूर्या का तूफानी अर्धशतक

सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी का आगाज चौके और फिर जोरदार छक्के के साथ किया। सूर्या शुरुआत से ही अपने पुराने अंदाज में दिखाई दिए और उन्होंने मैदान के चारों कोने में खुलकर शॉट्स लगाए। वेस्टइंडीज के गेंदबाज सूर्या के आगे पूरी तरह से बेबस नजर आए और भारतीय बल्लेबाज ने महज 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। खबर लिखे जाने तक सूर्या अपनी आतिशी पारी के दौरान 7 चौके और दो गगनचुंबी छक्के जमाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

पहले दो टी-20 में रहे थे फ्लॉप

सूर्यकुमार यादव का बल्ला सीरीज के पहले दो मैचों में पूरी तरह से खामोश रहा था। दूसरे टी-20 में सूर्या अनलकी रहे थे और रन चुराने के प्रयास में सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने थे। वहीं, सीरीज के ओपनिंग मुकाबले में सूर्यकुमार के बल्ले से 21 गेंदों का सामना करने के बाद मात्र 21 रन ही निकले थे। वहीं, वनडे सीरीज में भी सूर्या बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे।

वेस्टइंडीज ने रखा है 160 रन का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए हैं। टीम की ओर से ब्रेंडन किंग ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 42 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 19 गेंदों पर 210 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट से खेलते हुए नाबाद 40 रन कूटे। निकोलस पूरन ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन वह 20 रन बनाने के बाद कुलदीप के जाल में फंस गए। पांच मैचों की सीरीज में कैरेबियाई टीम 2-0 से आगे है।