Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Suryakumar Yadav के नाम जुड़ी एक और बड़ी उपलब्धि, शिखर धवन छूटे पीछे, Kohli- Rohit के क्लब में मारी एंट्री

स्टार भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर हैं। गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में चल रही पांच मैचों की सीरीज में दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और इतिहास रच गए। उन्होंने भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया है और एक खास लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।

By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Wed, 09 Aug 2023 10:45 PM (IST)
Hero Image
सूर्यकुमार यादव के नाम जुड़ी एक बड़ी उपलब्धी, शिखर छूटे पीछे। फोटो- ट्वीटर

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Suryakumar yadav become fourth highest run scorer of India in T20I: स्टार भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर हैं। सूर्य ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20I में अपनी 44 गेंदों में 83 रन की पारी के दौरान कई बल्लेबाजी मील के पत्थर बनाए।

शिखर धवन को छोड़ा पीछे-

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में चल रही पांच मैचों की सीरीज में दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और इतिहास रच गए। सूर्यकुमार Suryakumar yadav ने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए। दुर्भाग्य रहा कि वे शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपनी पारी से टीम इंडिया के लिए टी20ई में अनुभवी भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के 1759 रन को पीछे छोड़ दिया।

शिखर धवन का टी20 करियर-

शिखर Shikhar Dhawan ने भारत के लिए 68 टी20I में 1759 रन बनाए हैं, लेकिन अब 51 टी20I की 49 पारियों में कुल 1780 रन के साथ सूर्य खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में नंबर 4 स्थान पर आ गए हैं।

टी20 में सबसे ज्यादा रन वाले भारतीय बल्लेबाज-

बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली Virat Kohli, जो एकमात्र क्रिकेटर हैं जो टी20I में 4000 रन बनाने में सफल रहे हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा  Rohit Sharma और केएल राहुल KL Rahul केवल तीन भारतीय हैं, जो टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में  सूर्य से आगे हैं। विराट के नाम 115 टी20 मैचों में 4008 रन हैं, जबकि रोहित ने अब तक खेले 148 मैचों में कुल 3853 रन बनाए हैं। केएल ने 72 मैच में 37.75 की औसत के साथ 2265 रन बनाए हैं।

सूर्यकुमार का टी20 करियर-

सूर्या ने 14 मार्च 2021 को अहमदाबाद में दो बार के टी20 विश्व कप विजेता इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए अपना टी20I डेब्यू किया। उनका टी20ई में बल्लेबाजी औसत 45.64 है और उन्होंने 174.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जो कि भारतीय बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ हैं जिन्होंने खेल के इस फॉर्मेट में कम से कम 100 रन बनाए हैं।