Move to Jagran APP

Suryakumar Yadav: रणजी में भी जारी है सूर्या का कमाल, वापसी करते ही हैदराबाद के खिलाफ खेली विस्फोटक पारी

Suryakumar Yadav रणजी ट्राफी में भी सूर्यकुमार यादव का शानदार प्रदर्शन जारी है। सूर्या ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में 90 रन की विस्फोटक पारी खेली है। वह 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उनका यह प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में भी जारी है।

By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Tue, 20 Dec 2022 01:21 PM (IST)
Hero Image
Ranji Trophy: सूर्यकुमाय यादव, बल्लेबाज भारतीय टीम (फोटो क्रेडिट ट्विटर)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का शानदार प्रदर्शन रणजी ट्राफी में भी जारी है। 3 साल बाद रणजी क्रिकट में वापसी कर रहे सूर्या ने अपने पहले ही मैच में 90 रन की विस्फोटक पारी खेल कर शानदार वापसी की है।

हैदारबाद के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव ने केवल 80 गेंद में 112.50 की स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 15 चौके और 1 छक्का लगाया। उनकी इस पारी के दम पर मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ 2 विकेट खोकर 200 से ज्यादा रन बना लिए हैं। मुंबई की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है।

सूर्यकुमार यादव 3 साल बाद रणजी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत के लिए टेस्ट खेलना उनका सपना है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत भी इसी फॉर्मेट से की थी, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।

2022 का सीजन सूर्या के नाम

2022 का साल सूर्यकुमार यादव के लिए किसी ड्रीम सीजन से कम नहीं रहा। उन्होंने इस साल टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड के अलावा कई बेहतरीन पारियां खेली। उन्होंने 2022 में 31 इनिंग में 46.56 की औसत और 187.43 की स्ट्राइक रेट से 1,164 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान दो शतक और 9 अर्धशतकीय पारी खेली। 

इतना ही नहीं वह इस दौरान एक कैलेंडर ईयर में दो T20I शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज भी बने थे। हालांकि, सूर्यकुमार टी20 की तरह वनडे क्रिकेट में नहीं चले। 3 मैच की वनडे सीरीज में उनके नाम केवल 44 रन थे, जिसमें से 34 रन की पारी उन्होंने एक ही मैच में खेली थी। यही कारण है कि उन्होंने रणजी क्रिकेट का रूख करना ठीक समझा।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो सूर्यकुमार यादव का यहां भी प्रदर्शन शानदार रहा है। 77 मैच की 129 इनिंग में उन्होंने 44.01 की औसत से 5,326 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 12 सेंचुरी और 26 हाफ सेंचुरी लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 200 रन रहा है।

यह भी पढ़ें- PAK vs ENG: इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ किया क्लीन स्वीप, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी