Suryakumar Yadav को सर्जरी से गुजरना होगा, आसानी से समझें खेल में क्या होती है हर्निया की चोट
Suryakumar Yadav Sports Hernia Surgery आईपीएल के 17वें सीजन से पहले मुंबई इंडियंस की परेशानी बढ़ गई है। मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी इंजरी के चलते आईपीएल के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं। बता दें कि सूर्या स्पोर्ट्स हर्निया नाम की बीमारी से पीड़ित है। ये बीमारी ज्यादातर एथलीट्स में होती है यानी स्पोर्ट्स पर्सन को होती है
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Suryakumar Yadav Sports Hernia Surgery: आईपीएल के 17वें सीजन से पहले मुंबई इंडियंस की परेशानी बढ़ गई है। मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी इंजरी के चलते आईपीएल के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं। बता दें कि सूर्या स्पोर्ट्स हर्निया नाम की बीमारी से पीड़ित है। ये बीमारी ज्यादातर एथलीट्स में होती है यानी स्पोर्ट्स पर्सन को होती है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए करीब से समझते हैं स्पोर्ट्स हर्निया की चोट क्या होती है?
Suryakumar Yadav स्पोर्ट्स हर्निया बीमारी से पीड़ित
दरअसल, भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) स्पोर्ट्स हर्निया जैसी बीमारी से पीड़ित है। बता दें कि स्पोर्ट्स पर्सन को ये बीमारी ज्यादा होती है। इसमें फिजिकल एक्टिविटी , दौड़भाग करने से मांसपेशियों में खिंचाव और जोड़ों पर असर पड़ने लगता है, जिसके कारण वह फट या चोटिल हो जाती है। इस मेडिकल कंडीशन को स्पोर्ट्स हर्निया कहते है।
बता दें कि ये बीमारी काफी ज्यादा गंभीर होती है, अगर समय पर इसका इलाज नहीं कराए तो काफी दिक्कत हो सकती है। यह स्ट्रेसफुल एथलेटिक्स को होती है। हाल ही में ये बीमारी सूर्या को भी हो गई है। अब सूर्या जल्द ही इसका ऑपरेशन कराने वाले हैं, जिसकी वजह से वह कुछ समय तक मैदान पर नजर नहीं आएंगे।
स्पोर्ट्स हर्निया पेट के निचले हिस्से मे होता है। स्पोर्ट्स हर्निया चोट लगने के कारण होता है। इसके शुरुआती लक्षण में सीने में जलन होने लगता है और पूरे शरीर में दर्द होता है।
यह भी पढ़ें:IND vs SA: न्यूलैंड्स की पिच से ICC खफा, भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट के बाद लिया बड़ा एक्शन; कप्तान रोहित ने भी की थी आलोचना
KL Rahul भी स्पोर्ट्स हर्निया का बन चुके है शिकार
बता दें कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी साल 2022 के दौरान स्पोर्ट्स हर्निया से पीड़ित हुए थे। उस साल जुलाई में जर्मनी में उनकी सर्जरी हुई थी। चोट के कारण राहुल आईपीएल के बाद भी कुछ महीनों तक नहीं खेल पाए थे। इस बीच बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि जून में टी20 विश्व कप के साथ, सूर्या को ठीक से ठीक होने के लिए पूरा समय दिया जाएगा। वह टी20 विश्व कप में भारत की संभावनाओं के लिए अहम है।
यह भी पढ़ें:Ind vs Afg T20 Ticket: स्टेडियम में देखना चाहते है मैच, तो जानें टिकट खरीदने का सबसे बढ़िया तरीका; कम दाम में उठाए पूरा लुत्फ