Suryakumar Yadav को क्यों मिले दो मेडल? BCCI सचिव जय शाह ने गले लगाकर दिए खास अवॉर्ड; देखें VIDEO
साउथ अफ्रीका को फाइनल मैच में आखिरी ओवर में 16 रन की दरकार थी और इस वक्त क्रीज पर डेविड मिलर थे जिन्हें आउट करना भारत जल्द चाहता था और आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक ने सूर्या के हाथों डेविड को आउट कराया। सूर्या ने उनका शानदार कैच लपका। उन्हें इस कैच के बाद फील्डर ऑफ द मैच का मेडल भी मिला।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कहते हैं कि क्रिकेट के खेल में एक कैच भी पूरा मैच पलटने का दमखम रखता है। ऐसा ही कुछ भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच में देखने को मिला, जहां सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Catch) ने एक ऐसा कैच लपका, जिसने पूरे मैच का रुख पलट दिया।
उनकी फील्डिंग देखने के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) उनसे प्रभावित हुए और मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में उन्हें एक स्पेशल अवॉर्ड दिया। अवॉर्ड देने के बाद उन्होंने सूर्या को गले भी लगाया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
Suryakumar Yadav बने ‘बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच’
दरअसल, भारतीय टीम के फाइनल मैच जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दिया गया। फील्डिंग कोच टी दिलीप ने भारतीय टीम में फील्डिंग के स्टैंडर्ड ऊंचा करने के लिए डेसिंग रूम में ये बेस्ट फील्डर अवॉर्ड देने की रिवाज शुरू की। टी20 विश्व कप 2024 के हर मैच के बाद बेस्ट फील्डर अवॉर्ड एक स्पेशल गेस्ट के हाथों प्लेयरको दिया गया।यह भी पढ़ें: T20 WC 2024: दिल हो तो रोहित जैसा! MS Dhoni ने दी बधाई तो 'हिटमैन' ने इस तरह जताया आभार; आग की तरह फैला VIDEO
ऐसे में फाइनल मुकाबले में बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में आए। उन्होंने अंतिम ओवर में डेविल मिलर का हैरतअंगेज कैच लेने के लिए सूर्या को इस स्पेशल अवॉर्ड से नवाजा और उन्हें गले लगाकर ये अवॉर्ड दिया।
Suryakumar Yadav ने लपका डेविड मिलर का धांसू कैच
सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से भले ही कुछ खास ना किया हो, लेकिन उन्होंने आखिरी ओवर में एक मैच विनिंग कैच लपका। जीत के लिए भारत को डेविड मिलर के विकेट की जरूरत थी और आखिरी ओवर रोहित ने हार्दिक को दिया।20वें ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री पर डेविड मिलर का शानदार कैच लपका, लेकिन भागते हुए वह बाउंड्री के बाहर जा रहे थे। तभी सूर्यकुमार ने सही समय पर गेंद को अंदर फेंक दिया। फिर सूर्यकुमार ने बाउंड्री के अंदर आकर कैच को पूरा किया। इस दौरान मिलर 17 गेंदों पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
View this post on Instagram