Move to Jagran APP

'गार्डन में घूमने वाले बंदे' रोहित के सेंस ऑफ ह्यूमर ने फैंस हंसाया, युवराज और सूर्या ने दिए मजेदार रिएक्शन

रोहित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड के साथ एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भारत के लिए इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल शुभमन गिल और सरफराज खान शामिल हैं। रोहित के मजेदार कैप्शन ने फैंस को हंसा-हंसा कर रख दिया है। युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव ने भी पोस्ट पर कमेंट किया।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 10 Mar 2024 01:48 PM (IST)
Hero Image
रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ियों के साथ फोटो की शेयर। फोटो- रोहित सोशल मीडिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा ऑफ द फील्ड और ऑन द फील्ड अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। भारत के कप्तान एक बार फिर एक मजेदार वन-लाइनर को लेकर सुर्खियों में हैं। रोहित की पोस्ट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

दरअसल, रोहित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल, भारत के लिए इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और सरफराज खान शामिल हैं। रोहित के मजेदार कैप्शन ने फैंस को हंसा-हंसा कर रख दिया है।

रोहित लिखा मजेदार कैप्शन

रोहित ने फोटो कैप्शन में लिखा, 'गार्डन में घूमने वाले बंदे।' पोस्ट को मिलियन्स में लाइक्स मिल चुके हैं और लोग कमेंट सेक्शन में स्माइली छोड़ रहे हैं। वहीं, भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह और टी20 किंग सूर्यकुमार यादव ने भी मजेदार रिएक्शन दिए हैं। सूर्या ने कमेंट करते हुए लिखा, 'गिल और जयसवाल निश्चित रूप से,' जबकि युवराज ने हंसते हुए इमोटिकॉन्स के साथ प्रतिक्रिया दी।

View this post on Instagram

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

यह भी पढ़ें- 'वही जवाब दूं जो रोहित ने...' ओवैस शाह के बयान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का पलटवार, बैजबॉल क्रिकेट को लेकर छिड़ी बहस

विशाखापत्तनम टेस्ट का किया जिक्र

गौरतलब हो कि रोहित शर्मा विशाखापत्तनम टेस्ट के दौरान मैदान पर की गई उस टिप्पणी का जिक्र कर रहे थे, जब कुछ फील्डर अपने निर्धारित फील्डिंग स्थान पर नहीं थे। यह टिप्पणी स्टंप माइक पर कैद हो गई और जल्द ही वायरल हो गई। हालांकि टेस्ट सीरीज जीतने के बाद रोहित युवा खिलाड़ियों को जमकर तारीफ की।

हाल ही में समाप्त हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से हराया। यशस्वी जायसवाल ने सीरीज में सबसे ज्यादा 712 रन बनाए। वहीं, अश्विन ने 26 अंग्रेज बल्लेबाजों का शिकार किया।

यह भी पढ़ें- NZ vs AUS: रचिन-डेरिल के बाद हेनरी और सियर्स का कहर, मुश्किल में फंसी कंगारू टीम; मैच जीतने की राह पर कीवी