SMAT 2024 Live Streaming: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिखेंगे दिग्गज क्रिकेटर, एक क्लिक में पढ़ें सारी अपडेट
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज 23 नवंबर से होगा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की 38 टीमों को पांच ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए बी और सी में 8-8 टीमें होंगी जबकि डी और ई में 7-7 टीम शामिल हैं। सभी ग्रुप की टॉप 2-2 टीमें नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करेंगी। टूर्नामेंट के सभी मैच भार के विभिन्न शहरों में खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 की शुरुआत शनिवार, 23 नवंबर से होगी। यह टूर्नामेंट भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी। इसमें 38 टीमें हिस्सा लेंगी। टी20 फॉर्मेट में खेलने जाने इस टूर्नामेंट में टीमें खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी नजर आएंगे। आईपीएल ऑक्शन से पहले सभी अपना दमखम दिखाएंगे।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की 38 टीमों को पांच ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए, बी और सी में 8-8 टीमें होंगी, जबकि डी और ई में 7-7 टीम शामिल हैं। सभी ग्रुप की टॉप 2-2 टीमें नॉक आउट के लिए क्वालीफाई करेंगी। ग्रुप में टॉप पर रहने वाली पांच टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को 6 से 10 तक की पोजिशन दी जाएगी। छठे रैंक वाली टीम भी क्वार्टर फाइनल खेलगी। 7 से 10 तक की रैंक वाली टीमें आगे बढ़ने के लिए दो प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगी।
ग्रुप में शामिल टीमें और मैच वेन्यू
ग्रुप-ए: पंजाब, मध्य प्रदेश, बंगाल, हैदराबाद, राजस्थान, मिजोरम, बिहार और मेघालयवेन्यू: ग्रुप-ए के मैच राजकोट में होंगे।ग्रुप-बी: गुजरात, तमिलनाडु, सौराष्ट्र, कर्नाटक, बड़ौदा, त्रिपुरा, उत्तराखंड और सिक्किम
स्थान: ग्रुप बी के मैच इंदौर के दो स्टेडियम पर खेले जाएंगे।ग्रुप-सी: यूपी, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर
स्थान: ग्रुप सी के मैच मुंबई में दो जगहों पर होंगे।ग्रुप-डी: असम, रेलवे, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी और चंडीगढ़स्थान: ग्रुप डी के मैच आंध्रा प्रदेश में विशाखापत्तनम और विजयनगरम में खेले जाएंगे।ग्रुप-ई: मुंबई, गोवा, आंध्र प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, सर्विसेज, नगालैंड।स्थान: ग्रुप ई को अपने मैच हैदराबाद खेलने हैं।गौरतलब हो कि टूर्नामेंट का नॉकआउट चरण 3 दिसंबर से शुरू होगा। इसका फाइनल 15 दिसंबर को होगा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 सीजन के सभी नॉकआउट मैच बेंगलुरु में होंगे।