Mohammed Shami की 5 दिन बाद होगी जोरदार वापसी, Border Gavaskar Trophy से पहले खेलेंगे ये सीरीज
Border Gavaskar Trophy सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) 2024-25 की शुरुआत 23 नवंबर से होगी और यह 15 दिसंबर तक खेला जाएगा। इस टी20 टूर्नामेंट के लिए सोमवार को बंगाल टीम घोषित की गई। मोहम्मद शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे। ट्रॉफी में 38 टीमों के बीच खिताब के लिए भिड़ंत होगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2024-25 की शुरुआत 23 नवंबर से होगी और यह 15 दिसंबर तक खेला जाएगा। इस टी20 टूर्नामेंट के लिए सोमवार को बंगाल टीम का एलान किया गया। मोहम्मद शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व करेंगे। ट्रॉफी में 38 टीमों के बीच खिताब के लिए भिड़ंत होगी।
1 साल से भारतीय टीम से बाहर हैं शमी
मोहम्मद शमी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। वह आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई थी। अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की है। रणजी ट्रॉफी के पांचवें दौर में वह मध्यप्रदेश के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे।
बंगाल के तेज गेंदबाज शमी ने इस दौरान 44 ओवर गेंदबाजी की थी और 7 विकेट अपने नाम किए थे। इतना ही नहीं उन्होंने मुकाबले में 36 रन की अहम पारी भी खेली थी। शमी की भारतीय टीम में वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं। कई दिग्गजों ने संभावना जताई है कि शमी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया भी जा सकते हैं।Excellent comeback 💥@MdShami11 bowled an impressive spell of 4/54 on his comeback, playing for Bengal against Madhya Pradesh in the #RanjiTrophy match in Indore 👌👌
Watch 📽️ highlights of his spell in the first innings 🔽@IDFCFIRSTBank
Scorecard: https://t.co/54IeDz9fWu pic.twitter.com/sxKktrQJbL
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 14, 2024
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल का स्क्वॉड
सुदीप घरामी (कप्तान), मोहम्मद शमी, अभिषेक पोरेल, सुदीप चटर्जी, शहबाज अहमद, करण लाल, रितिक चटर्जी, रित्विक रॉय चौधरी, शाकिर हबीब गांधी, रंजोत सिंह, प्रयास राय बरमन, अग्निव पान, प्रदिप्ता प्रमानिक, सक्षम चौधरी, ईशान पोरेल, मोहम्मद कैफ, सूरज सिंधु जायसवाल, शयन घोष, कनिष्क सेठ, सौम्यदीप मंडल।ये भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy: Mohammed Shami कब जाएंगे ऑस्ट्रेलिया? कोच का खुलासा आपको भी कर देगा खुश
टेस्ट में शमी का प्रदर्शन
मोहम्मद शमी ने अपने करियर में अब तक 64 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 122 पारियों में उन्होंने 27.71 की औसत और 3.30 की इकॉनमी से 229 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 6 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। 9/118 टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। टेस्ट में उन्होंने 2 अर्धशतक की मदद से 750 रन भी बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy: सौरव गांगुली ने कही पते की बात! बताया- क्यों Mohammed Shami को अभी ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए?