Move to Jagran APP

T20 World Cup 2022: आस्ट्रेलिया टीम में जोश इंग्लिश की जगह कैमरून ग्रीन को किया गया शामिल, आखिर क्या है वजह?

मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के विरुद्ध करेगा। आस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड ने कहाइंग्लिश की हथेली पर चोट से बल्ला पकड़ने में परेशानी होगी और अगर वह विकेटकीपिंग करता है तो इसमें भी असर पड़ेगा।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 20 Oct 2022 08:31 PM (IST)
Hero Image
ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला क्रिकेटर कैमरून ग्रीन की फाइल फोटो।
सिडनी, जेएनएन : आक्रामक हरफनमौला कैमरून ग्रीन को आस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश की जगह शामिल किया गया है। इंग्लिश को न्यू साउथ वेल्स क्लब में गोल्फ खेलते हुए हाथ में चोट लग गई थी।आइसीसी ने एक बयान में कहा ,'आइसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2022 की तकनीकी समिति ने आस्ट्रेलियाई टीम में जोश इंग्लिश की जगह कैमरून ग्रीन को शामिल करने की मंजूरी दे दी। सात टी-20 खेल चुके ग्रीन को इंग्लिश के दाहिने हाथ में चोट लगने के बाद चुना गया।'

ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ

मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के विरुद्ध करेगा। आस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड ने कहा,'इंग्लिश की हथेली पर चोट से बल्ला पकड़ने में परेशानी होगी और अगर वह विकेटकीपिंग करता है तो इसमें भी असर पड़ेगा।'

टीम इंडिया ने वार्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को दी थी मात

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वार्मअप मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से हरा दिया है। आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 11 रन बनाने थे लेकिन शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया की टीम को 180 रनों पर ऑल-आउट कर दिया। आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरे। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत की तरफ से सूर्या और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 11 रन बनाने थे। रोहित शर्मा ने गेंद मोहम्मद शमी को दी। इस ओवर में एक रन आउट समेत कुल 4 विकेट गिरे। मोहम्मद शमी ने इस ओवर में पहले पैट कमिंस, जोश इंग्लिस और केन रिचर्डसन को आउट किया।

भारत की टीम

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।

बाकी चार खिलाड़ी हैं- रिषभ पंत, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और दीपक हुड्डा

ऑस्ट्रेलिया की टीम

एरोन फिंच (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन।