Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

T20 World Cup 2022: सबसे लंबे समय तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं दिनेश कार्तिक

जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सीन विलियम्स के पास टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का सबसे लंबे वक्त का अनुभव है। सीन का 15 साल 327 दिनों का लंबा टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर रहा है। अभी तक सीन 60 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 1287 रन बनाया है।

By Piyush KumarEdited By: Updated: Fri, 21 Oct 2022 10:08 PM (IST)
Hero Image
भारत के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की फाइल फोटो।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भले ही विश्व क्रिकेट में टी20 फॅार्मेट सबसे नया क्रिकेट फॅार्मेट है लेकिन कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस फॅार्मेट के दिग्गज कहलाते हैं। जब से अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट की शुरुआत हुई तभी से कुछ ऐसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनका डंका टी20 फॅार्मेट में बजता है। आज ऐसे ही खिलाड़ियों की बाl करेंगे जिनका अनुभव टी20 अंतरराष्ट्रीय फॅार्मेट में सबसे ज्यादा है। बता दें कि जिम्बाब्वे के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज सीन विलियम्स (Sean Williams) के पास टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का सबसे लंबे वक्त का अनुभव है।

सीन का 15 साल 327 दिनों का लंबा टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर रहा है। अभी तक सीन, 60 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1287 रन बनाया है। वहीं, उनके नाम पांच अर्धशतक भी शामिल है। दूसरे नंबर की बात करें तो बांग्लादेश के शाकिब अल हसन का दूसरा सबसे लंबा टी20 करियर रहा है। शाकिब अल हसन का 15 साल 319 दिनों का लंबा टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर रहा है। शाकिब ने 104 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2199 रन बनाया है। इस फॅार्मेट में शाकिब के नाम 12 अर्धशतक भी शामिल है।

दिनेश कार्तिक का तीसरा सबसे लंब रहा है टी20 करियर

वहीं, तीसरे नंबर पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का नाम आता है। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने 56 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 अर्धशतक जड़ते हुए 672 रन बनाए हैं। बता दें कि उनका औसत 29.22 है। इस फॅार्मेट में वो 70 चौके और 28 छक्के लगा चुके हैं। आइपीएल मैच की बात करें तो कार्तिक ने 229 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26 के औसत से 4376 रन बनाए हैं।

बता दें कि चौथे नंबर पर बांग्लादेश के खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम का नाम सामने आता है। मुशफिकुर रहीम का अंतरराष्ट्रीय करियर 15 साल 277 दिनों का है। वहीं, पाचवां सबसे लंबे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर क्रिस गेल का है। गेल का 15 साल 263 दनों का लंबा टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर रहा है।

यह भी पढ़ेंT20 World Cup 2022 : जिम्बाब्वे ने रच दिया इतिहास, स्कॉटलैंड को हराकर पहली बार सुपर-12 के लिए किया क्वालिफाई