India vs England Semi Final: टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में रिषभ पंत हो सकते हैं गेम चेंजर, ये है कारण
India vs England Semi Final वीरेंद्र सहवाग ने एक शो में टीम मैनेजमेंट से सवाल पूछते हुए कहा “दिनेश कार्तिक को पंत से आगे क्यों रखा जा रहा है डीके ऑस्ट्रेलिया में कब खेले हैं…पंत ने गाबा का घमंड तोड़ा है।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 10 Nov 2022 12:36 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। India vs England Semi Final टी20 विश्व कप में आज सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। दोनों टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन मैदान में उतारने की जद्दोजहद में हैं। मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक और रिषभ पंत के खेलने के सवाल पर जवाब दिया था।
रोहित ने कहा था कि अंतिम चयन के लिए पंत और दिनेश कार्तिक दोनों उपलब्ध हैं। साथ ही यह भी कहा था हम पंत को मौका देना चाहते हैं, लेकिन अंतिम फैसला एडिलेड की कंडिशन के हिसाब से लिया जाएगा। वहीं अभ्यास सत्र को देखें तो साफ पता चलता है कि पंत सेमीफाइनल में खेलते देखे जा सकते हैं।
एक मैच के दौरान रिषभ पंत। फाइल फोटो।
स्पिनर के लिए हो सकते हैं घातक
एडिलेड ओवल मैदान की दोनों तरफ की बॉउंड्री छोटी है। सामने लंबी बॉउंड्री है। इंग्लैंड टीम आदिर राशिद के खिलाफ रिषभ पंत एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। छोटी बॉउंड्री होने के चलते पंत इसका फायदा उठा सकते हैं। हालांकि पंत ने टी20 विश्व कप का सिर्फ एक ही मैच खेला है। उसमें भी वह लंबी पारी नहीं खेल सकके हैं।सहवाग ने कहा- पंत ने गाबा का तोड़ा है घमंड
वहीं वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज के एक शो में टीम मैनेजमेंट से सवाल पूछते हुए कहा, “दिनेश कार्तिक को पंत से आगे क्यों रखा जा रहा है, डीके ऑस्ट्रेलिया में कब खेले हैं…पंत ने गाबा का घमंड तोड़ा है। कोई इस बात से असहमत नहीं सकता कि पंत एक बड़े मैच के खिलाड़ी हैं।” टीम में पंत खेलेंगे या कार्तिक यह तो मैच के दौरान पता चलेगा।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup के इतिहास में चौथी बार सेमीफाइनल खेलेगा भारत, 6 साल बाद मिली है एंट्रीयह भी पढे़ें- Ind vs Eng Probable Playing XI: इंग्लैंड को हराने इस टीम के साथ मैदान पर उतर सकते हैं रोहित शर्मा