Shakib al Hasan Controversy: शाकिब अल हल के DRS पर मचा बवाल, पाकिस्तान के खिलाफ खराब अंपायरिंग की आलोचना
Shakib al Hasan Controversy पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को शादाब के एक ओवर में LBW आउट करार दिया गया था। जबकि अल्ट्रा-एज में साफ दिख रहा था कि गेंद बल्ले पर लगी थी।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 06 Nov 2022 12:38 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। एडिलेट में बांग्लादेश और पाकिस्तान मैच के दौरान एक हैरान कर देने वाली घटना घटी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शाकिब अल हसन के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे अब सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। क्रिकेट के फैंस जमकर DRS को जमकर कोस रहे हैं।
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को शादाब के एक ओवर में LBW आउट करार दिया गया था। शाकिब ने डीआरएस लिया। टीवी अंपायर ने भी शाकिब को आउट करार दिया। जबकि शाकिब के बल्ले से गेंद लगी थी। अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।
शाकिब अल हसन के आउट होने पर मचा बवाल
दरअसल, रिव्यू में साफ दिख रहा था कि गेंद शाकिब के नीचले हिस्से पर लगते हुए जूते पर जाकर लगी थी। अल्ट्रा-एज में भी साफ दिखा था कि बॉल शाकिब के बल्ले पर लगी थी। इसके बावजूद टीवी अंपायर ने शाकिब को आउट दे दिया। थर्ड अंपायर का मानना था कि बैट जमीन को टच कर गया था।Shakib’s bat didn’t touch the ground at all. Just focus on bat’s shadow. There was a spike. It couldn’t have been anything else except the ball hitting the bat. Bangladesh at the receiving end of a poor umpiring decision. #PakvBan #T20WorldCup
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 6, 2022
खराब अंपायरिंग की आलोचना
भारत के पूर्व क्रिकट आकाश चोपड़ा ने ट्विटकर लिखा, “शाकिब का बल्ला जमीन पर बिल्कुल नहीं लगा। बस बल्ले की छाया पर ध्यान दें। एक स्पाइक था। गेंद के बल्ले से टकराने के अलावा और कुछ नहीं हो सकता था। खराब अंपायरिंग।”